Unwanted calls से अब मिल सकती है राहत ट्राई ने उठाये ये कदम

Unwanted calls से अब मिल सकती है राहत ट्राई ने उठाये ये कदम

Unwanted calls से अब मिल सकती है राहत ट्राई ने उठाये ये कदम

डेस्क-अगर आपके पास भी लोन, क्रेडिट कार्ड या डोनेशन आदि को लेकर कई तरह की अनवांटेड कॉल आती हैं भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) अवांछित कॉल्स पर नए नियमों को लेकर उद्योग की चिंता पर दूरसंचार कंपनियों के साथ बैठक करेगा और अनवांटेड कॉल्स की प्रोब्लम्स को दूर करने की पूरी मुमकिन कोशिश करेगा|

INDvsENG टीम इंडिया अपने लक्ष्य से 1 विकेट दूर

जम्मूकश्मीर के श्रीनगर शहर में ईद-उल-अजहा जश्न के मौके पर पाकिस्तान और आईएसआईएस के झंडे फहराए

  • ट्राई के प्रमुख आरएस शर्मा ने मंगलवार को कहा कि अनवांटेड टेलीमार्केटिंग कॉल्स और संदेशों की समस्या काफी काफी गंभीर है |
  • जिसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता| शर्मा को दो और वर्ष के लिए ट्राई का चेयरमैन सेलेक्ट किया गया है |
  • आरएस शर्मा ने कहा कि उन्होंने ऑफिसर्स को ऑपरेटरों की बैठक बुलाने का निर्देश दिया है|
  • जिससे न चाहने वाली वाणिज्यिक कॉल या संदेशों पर उनकी शिकायतों के बारे में पता लगाया जा सके|

उनकी यह टिप्पणी इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है क्योंकि नए नियमों को लेकर उद्योग में चिंता है| सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (सीओएआई) ने अनवांटेड कॉल्स पर अंकुश के नए नियमों पर चिंता जताई है| ऑपरेटरों का कहना है कि ये नियम जटिल, अधिक समय लेने वाले और लागत लाभ विश्लेषण को ध्यान में रखकर नहीं बनाए गए हैं|

आरएस शर्मा ने कहा है -उन्होंने अपने अधिकारियों से ऑपरेटरों को बुलाने, उनसे इस बारे में समझ बनाने को कहा है. हो सकता है कि जो नियमन कह रहे हैं या जो ऑपरेटर समझ सकता है कि उनको लेकर समझ नहीं बन पाई हो|

सर्वप्रथम भगवान गणेश जी की पूजा क्यों होती है जानिए

  • कुछ क्रियान्वयन के भी मुद्दे हो सकते हैं, उन्होंने कहा वह इस पर ऑपरेटर के साथ विचार विमर्श करेंगे और देखेंगे |
  • कि समस्या कहां पर हो रही है| आरएस शर्मा ने कहा कि नियामक ऑपरेटरों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं पर बात करेगे| |
  • इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है |
  • अवांछित कॉल्स का मुद्दा काफी गंभीर है जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता|

Share this story