Train में सफर करने वालों को नहीं पसंद आएगा Railway का यह फैसला

Train में सफर करने वालों को नहीं पसंद आएगा Railway का यह फैसला

railway की तरफ से पिछले दिनों शुरू किए गए फ्लेक्सी फेयर सिस्टम

डेस्क-पिछले दिनों संसदीय समिति ने प्रीमियम ट्रेनों में हवाई यात्रा से भी अधिक किराया वसूल करने को लेकर indian railway की आलोचना की थी|

अगर आप भी indian railway के फ्लैक्सी फेयर सिस्टम से परेशान होते है और पिछले दिनों संसदीय समिति की तरफ से आए बयान के बाद आपको कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद लगी थी तो यह न्यूज़ आपको अच्छी नहीं लग सकती है|

पिछले कुछ दिनों पहले संसदीय समिति ने प्रीमियम trains में हवाई यात्रा से भी ज्यादा किराया वसूलने को लेकर indian railway की आलोचना की थी|

ये अतिरिक्त किराया railway की तरफ से पिछले दिनों शुरू किए गए फ्लेक्सी फेयर सिस्टम के तहत लिया जा रहा है|

सुबह खाली पेट घी खाने से जाने क्या होते है फायदे

संसदीय समिति की तरफ से इस सिस्टम की आलोचना किए जाने के बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि फ्लेक्सी फेयर सिस्टम को वापस लिया जा सकता है|

फ्लेक्सी फेयर स्कीम में कुछ बदलाव किये जा सकते है

  • Railway फ्लेक्सी फेयर सिस्टम को खत्म करने के मूड में नहीं लग रहा है|
  • indian railway की तरफ से मंगलवार को ये कहा गया है कि फ्लेक्सी फेयर सिस्टम को वापस लेने का कोई विचार नहीं है|
  • यह उम्मीद लगायी जा रही है कि रेलवे की इस स्कीम में कुछ बदलाव किया जा सकता है|
  • New indian एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर के अनुसार फ्लेक्सी फेयर सिस्टम को 168 प्रीमियम ट्रेनों में शुरू किया गया था|
  • 9 सितंबर 2016 को इस स्कीम को राजधानी, शताब्दी और दुरंतो में शुरू किया गया था|

Railway minister को अंतिम फैसला लेना बाकी

  • इस सिस्टम के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 (सितंबर से मार्च), 2017-18 और 2018-19 में अप्रैल से जून तक रेलवे ने क्रमश: 371, 860 और 262 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई की|
  • रेलवे बोर्ड ने दिसंबर 2017 में फ्लेक्सी फेयर का का रिव्यू करने के लिए एक कमेटी का गठन किया|
  • इस कमेटी ने फ्लेक्सी फेयर से यात्रियों और रेलवे रेवेन्यू पर पड़ने वाले असर का अध्ययन किया|
  • कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी लेकिन इसे कुछ बदलावों के लिए वापस भेज दिया गया|
  • अभी रेल मंत्री पीयूष गोयल को दोबारा आने वाली रिपोर्ट पर कई फैसले लेना अभी बाकी है|

Share this story