Gumnami Baba को मिल रहा दर्शकों का बेशुमार रिस्पॉन्स

Gumnami Baba को मिल रहा दर्शकों का बेशुमार रिस्पॉन्स

'नेताजी' सुभाष चंद्र बोस को ही Gumnami Baba माना जाता था|

डेस्क-फिल्मकार श्रीजीत मुखर्जी जी ने जब से अपनी नई फिल्म Gumnami Baba की घोषणा की है इसे हर तरफ से positive प्रतिक्रिया मिल रही है| धमाकेदार रिस्पॉन्स मिलने से मुखर्जी बहुत खुश हैं|

धमाकेदार रिस्पॉन्स मिलने से मुखर्जी बहुत खुश हैं| 'नेताजी' सुभाष चंद्र बोस को ही Gumnami Baba माना जाता था|

  • राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी ने 18 अगस्त को फिल्म की घोषणा की थी| उन्होंने कहा था कि इसके लिए वे अभिनेता प्रोसेनजित चटर्जी के साथ काम करेंगे|
  • फिल्मकार श्रीजीत मुखर्जी जी ने जब से अपनी नई फिल्म Gumnami Baba की घोषणा की है इसे हर तरफ से positive प्रतिक्रिया मिल रही है| धमाकेदार रिस्पॉन्स मिलने से मुखर्जी बहुत खुश हैं|

फिल्मकार श्रीजीत मुखर्जी जी ने मंगलवार को ट्वीट किया

Unwanted calls से अब मिल सकती है राहत ट्राई ने उठाये ये कदमgumnami baba

आज तक किसी अन्य फिल्म की घोषणा के बाद उसे ऐसा रिस्पॉन्स नहीं मिला होगा | लोगों ने पर्सनल शोध, मौजूदा अध्ययन की तमाम जानकारियों, किताबों, लेखों और स्कूली कामो से हेल्प करने का प्रस्ताव दिया है| आखिर एक इंसान आज भी देश के लिए कितना मायने रखता है|''

  • फिल्मकार श्रीजीत मुखर्जी Gumnami Baba पर फिल्म बनाने जा रहे हैं| जिन्हें 1970 के दशक में उत्तर प्रदेश में देखा गया था और जिन्हें कई लोग नेताजी सुभाष चंद्र बोस समझते थे|
  • मुखर्जी जी ने बताया कि उन्होंने 2016 में Gumnami Baba के बारे में अखबार में एक लेख पढ़ा था जिसके बाद से वह इस बारे में विचार कर रहे हैं| प्रसनजीत चटर्जी फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे|
  • फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू हो सकती है|
  • मुखर्जी ने बताया कि वह फिलहाल होमवर्क कर रहे है| फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी| इससे ज्यादा उन्होंने कुछ नहीं बताया है|
  • शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर नेताजी की तस्वीर शेयर करते हुए चटर्जी ने लिखा था 18 अगस्त को नेताजी सुभाष चंद्र बोस ताइवान की उड़ान में चढ़े थे, जिसके बाद वह हमेशा के लिए गायब हो गये|
  • एसवीएफ, श्रीजीत मुखर्जी और प्रसनजीत चटर्जी गुमनामी बाबा के रहस्यमयी मामले पर फिल्म बनाने की घोषणा करके काफी खुश हैं| गुमनामी बाबा को कई लोग नेताजी समझते थे|
  • श्रीजीत मुखर्जी के निर्देशन में कुछ टाइम पहले 'बेगम जान' फिल्म बनी थी| यह फिल्म एक बंगाली फिल्म 'राजकाहिनी' का हिंदी रीमेक थी| जिसे नेशनल अवॉर्ड दिया गया था|
  • फिल्म की कहानी एक ऐसे कोठे की है, जो हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बंटवारे के समय बॉर्डर के बीचों-बीच पड़ गया| विद्या बालन के साथ इस फिल्म में गौहर खान भी मुख्य किरदार में नजर आई थीं|

Share this story