Happy Birthday Saira Banu 12 साल की उम्र से दिलीप कुमार पर थीं फिदा

Happy Birthday Saira Banu 12 साल की उम्र से दिलीप कुमार पर थीं फिदा

Saira Banu ने इस बात का खुलासा किया था कि जब वह 12 साल की थीं तभी से वह दिलीप कुमार को चाहने लगीं थीं।

डेस्क- Saira Banu सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक थीं। सायरा ने 17 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी ।

अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वालीं चुलबुली एक्ट्रेस सायरा बानो का जन्म 23 अगस्त 1944 को मसूरी में हुआ था।

सीनियर जर्नलिस्ट कुलदीप नैय्यर का 95 वर्ष की आयु में हुआ निधन

एक्ट्रेस सायरा ने बहुत कम ही फिल्मों में काम

  • सायरा ने अपने करियर में कम ही फिल्में कीं, लेकिन जो भी कीं उनके जरिए उन्होंने आज तक फैंस को अपना दीवाना बनाया हुआ है।
  • 17 साल की उम्र में 'जंगली' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
  • वहीं उनके पिता मियां एहसान-उल-हक फिल्म निर्माता थे, जिन्होंने मुंबई में 'फूल' और पाकिस्तान में 'वादा' नामक फिल्म का निर्माण किया।
  • ऐसे में फिल्मी परिवार से होने के कारण अभिनय उनके खून में ही था।
  • लेकिन सायरा बानो की बात हो और दिलीप कुमार का जिक्र ना हो ऐसा नहीं हो सकता है।

जाने इलायची हेल्थ के लिए कैसे होते है फायदेमंद

12 साल की उम्र में दिलीप कुमार से हुआ था प्यार

  • खुद सायरा बानो ने इस बात का खुलासा किया था कि जब वह 12 साल की थीं तभी से वह दिलीप कुमार को चाहने लगीं थीं।
  • लेकिन उस वक़्त उनको ये नहीं पता था कि सच में उनकी कभी दिलीप साहब से शादी होगी।
  • सायरा ने बताया था कि साल 1952 में रिलीज हुए 'दाग' में दिलीप कुमार को देखते ही उन्हें उनसे प्यार हो गया।
  • वहीं एक बर्थडे पार्टी के दौरान दिलीप कुमार का दिल सायरा बानो पर आया था।

 Saira Banu ने दिलीप कुमार से की शादी

  • एक बार एक पार्टी में दोनों ने एक खास अंदाज में एक दूसरे का स्वागत किया।
  • यहीं से दोनों के इश्क ने दस्तक दी थी। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था।
  • सायरा बानो ने 1966 में 22 साल की उम्र में दिलीप कुमार से शादी की थी।
  • उस समय दिलीप कुमार 44 साल के थे।
  • कहते हैं उम्र के फांसले के कारण दिलीप साहब सायरा से शादी के लिए पीछे हट गए थे।
  • लेकिन सायरा ने एक नहीं मानी और अपनी जिद पर तब तक अड़ी रहीं जब तक उन्होंने शादी के लिए हां नहीं कह दिया था।

सुबह खाली पेट घी खाने से जाने क्या होते है फायदे

बॉलीवुड छोड़ा

  • सायरा ने स्वीमिंग कॉस्टयूम भी पहना था।
  • दिलीप साहब ने कभी उनपर कोई पाबंदी नहीं लगाई।
  • शादी के बाद सायरा ने पूरब और पश्चिम, जमीर और हेराफेरी जैसी फिल्में की।
  • इन फिल्मों में उन्होंने बिंदास रोल किया था।
  • 1976 के बाद सायरा ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया और वो अपने परिवार में मशगुल हो गई।

लहसुन और शहद साथ खाने के जाने क्या है फायदे


Share this story