PV Sindhu वर्ल्ड की 7वीं सबसे ज्यादा कमाने वाली महिला एथलीट बनी

PV Sindhu वर्ल्ड की 7वीं सबसे ज्यादा कमाने वाली महिला एथलीट बनी

PV Sindhu अब इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियाई खेलों में खेल रही हैं|

डेस्क-रियो ओलंपिक-2016 की सिल्वर मेडल जीतने वाली PV Sindhu की साल भर की कमाई 59 करोड़ रुपए (85 लाख डॉलर) है| फोर्ब्स की सूची में वह महिला खिलाड़ियों में सातवें स्थान पर पहुँच गयी है|

भारतीय बैडमिंटन स्टार PV Sindhupv sindhu का जलवा बैडमिंटन कोर्ट के बाहर भी पूरी तरह से छाया हुआ है|वो कई बड़े ब्रांड की एंबेसडर हैं और कई विज्ञापनों में नजर आती आ रही है|

ब्लड प्रेशर से लेकर कई अन्य रोगो का इलाज है साबुदाना

  • Sindhu कमाई के मामले में वर्ल्ड की टॉप-10 खिलाड़ियों में शामिल हो गई हैं|
  • रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली सिंधु की वार्षिक कमाई 59 करोड़ रुपए (85 लाख डॉलर) है|
  • फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीटों की लिस्ट में सिंधु 7वें नंबर पर हैं|
  • 23 साल की सिंधु की विज्ञापनों से कमाई 56 करोड़ रुपये है| वो 10 से ज्यादा कंपनियों के विज्ञापन करती हैं|
  • ब्रांड एंडोर्समेंट से उनकी सालाना कमाई 80 लाख डॉलर (करीब 55,9240,000 रुपए) है| जबकि टूर्नामेंट में मिलने वाली प्राइज मनी करीब 5 लाख डॉलर (करीब 3,49,52,500 रुपए) है|
  • वहीं अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स की पुरस्कार राशि सबसे कम है| मां बनने के कारण सेरेना करीब एक साल तक खेल से बाहर थीं|
  • हालांकि इसके बाद भी वह विज्ञापन से पैसा जुटाने में सफल रही हैं| इस वजह से वह नंबर वन पोजीशन पर हैं| सेरेना को सिर्फ 62 हजार डॉलर पुरस्कार से मिले हैं| उनकी सालाना कमाई 126 करोड़ रुपये है|
  • PV Sindhu अब इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियाई खेलों में खेल रही हैं|अगर वो यहां पर गोल्ड मेडल जीतने में सक्सेसफुल रहती हैं तो उनकी वार्षिक कमाई में इजाफा होने की पूरी उम्मीद है|
  • ऐसे में देशभर की बड़ी कंपनियों की नजर सिंधु पर टिकी है|

Smartphone जल्द डिस्चार्ज और गर्म हो जाता हो तो हो जाएं एलर्ट

Top 7-सबसे ज्यादा कमाने वाली महिला खिलाड़ी

  • 1. सेरेना विलियम्स (tenis)
  • 2. कैरोलिन वोज्नियाकी (tenis)
  • 3.स्लोएन स्टीफंस (tenis)
  • 4. गरबाइन मुगुरुजा (tenis)
  • 5. मारिया शारापोवा (tenis)
  • 6. वीनस विलियम्स (tenis)
  • 7. पीवी सिंधु (badminton)

Share this story