INDvsENG ICC टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में कप्तान विराट कोहली 937 रैंकिंग अंक के बाद पहुंचे टॉप पर

INDvsENG ICC टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में कप्तान विराट कोहली 937 रैंकिंग अंक के बाद पहुंचे टॉप पर

डेस्क-INDvsENG भारत ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 203 रनों से हराकर सीरीज में अभी भी बने रहने की उम्मीदें कायम रखीं इस टेस्ट सीरिज के बाद आईसीसी टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पुनः दावा करते हुए भारत के कप्तान विराट कोहली 937 रेटिंग अंक के सर्वश्रेष्ठ सर्वश्रेष्ठ स्तर पर पहुंच गए हैं। इसके बाद दूसरे नम्बर S.P.D. Smith 229 रैंकिंग है और तीसरे नंबर पर है K.S. Williamson टेस्ट रैंकिंग 847 है |

स्कूल बच्चों ने अटारी-वाघा सीमा पर बीएसएफ जवानों को बांधी रक्षाबंधन

इंग्लैंड की ओर से 8वें नंवर पर बल्लेबाजी करने आए आदिल रशीद ने टीम इंडिया के जीत के इंतजार को एक दिन के लिए बढ़ा दिया। इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने शतकीय पारी खेलते हुए टीम की एक बड़ी हार टालने की जद्दोजहद की। लेकिन वह अंत में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर गच्चा खा गए और LBW आउट हुए। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भी टीम के लिए जंग जारी रखी। लेकिन वो भी अंतिम समय में अपना विकेट खोकर चलते बने।


इससे पहले कप्तान विराट कोहली के शतक और हार्दिक पाड्या की तूफानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने दूसरी पारी में 352 रनों पर पारी घोषित कर दी।

भारत की मैच में कुल 520 रनों की बढ़त हो गई है। इंग्लैड को जीत के लिए 521 रन बनाने होंगे।

चेतेश्वर पुजारा ने खराब फार्म से उबरते हुए अर्धशतक जड़ा जिससे भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 460 से ज्यादा रनों की मजबूत बढ़त बनाने में कामयाब रहा।

Share this story