डेढ़ महीने बीत गए लेकिन वर्दीधारी नहीं लगा सके लापता बच्चे का पता

डेढ़ महीने बीत गए लेकिन वर्दीधारी नहीं लगा सके लापता बच्चे का पता

परिजनों को विदेश से मिल रही धमकी, फोन पर महिलाओं से करते हैं अश्लील बातें

बाराबंकी- बीते करीब डेढ़ महीने से एक परिवार अपने बच्चे की तलाश में दर-दर की ठोंकरे खा रहा है। पुलिस के पास भी मदद की गुहार लगा-लगाकर थक चुका है लेकिन अभी तक वर्दीधारी उसका कोई सुराग नहीं लगा सके हैं।

जानकारी के मुताबिक लड़का स्कूल जाने के दौरान अचानक कहीं लापता हो गया था। अब बच्चे का कोई पता नहीं चल पा रहा है दूसरी तरफ विदेश से उसके परिजनों के पाश धमकी भरे फोन भी आ रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि फोन पर लापता बच्चे के घर की महिलाओं से अश्लील बाते भी की जा रही हैं।

हमेशा काम आने वाले 12 आसन घरेलू उपाय


मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गायत्रीपुरम मखदूमपुर का है। यहां के एक परिवार का बच्चा आकाश पटेल बीते करीब डेढ़ महीने से लापता है। आकाश के परिजनों के मुताबिक उनका आकाश एमबी कालेज में कक्षा आठ में पढ़ाई करता है।

5 जुलाई से लापता था आकाश

  • आकाश बीती 5 जुलाई की सुबह साइकिल से स्कूल जाने के लिए निकला था।
  • उसी के बाद से वह कहीं लापता है।
  • हम लोगों ने आकाश को हर जगह तलाश भी किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
  • परिजनों के मुताबिक आकाश के गायब होने के बाद से लगातार कई बार विदेशी अंजान नंबरों से फोन आए और उनको धमकी भी दी गई।
  • विदेश से आए फोन पर महिलाओं से अश्लील बातें भी कर रहे हैं।
  • जिसकी जानकारी पुलिस को देकर मामला दर्ज कराया गया।
  • पुलिस ने फोन करने वाले का पता लगा लिया है, लेकिन अभी तक आकाश को कोई पता नहीं चल सका है।
  • परिजन बच्चे को ढूंढने के लिए पुलिस पर कोई कार्रवाई न करने का भी आरोप लगा रहे हैं।

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक वीपी श्रीवास्तव का कहना है

  • वहीं इस मामले पर बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक वीपी श्रीवास्तव का कहना है कि बच्चे का सुराग लगाने के लिए मैने पुलिस की कई टीमें लगा रखी हैं।
  • लापता बच्चे का पता लगाने के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।
  • एसपी ने बताया कि विदेश के नंबर से परिवार को फोन किया जा रहा है।
  • जो फोन आ रहे हैं उन्हें ट्रेस भी कर लिया गया है।
  • हम जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर बच्चे को भी बरामद कर लेंगे।

आंखों के नीचे जमा कॉलेस्‍ट्रॉल को दूर करने के घरेलू उपाय

Share this story