Womens में मोटापे की वजह से बढ़ रहा कैंसर का खतरा

तेजी से बढ़ रहा मोटापा तो हो जाये महिलाये सतर्क क्युकि पहले के मुकाबले एंडोमेट्रियल कैंसर के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे है|

डेस्क-आज के इस दौर में एंडोमेट्रियल कैंसर Womens को होने वाली बीमारियों में चौथे स्थान पर पहुँच गया है| मोटापा इसकी सबसे बड़ी वजह बन रहा है|खास तौर पर उम्रदराज़ महिलाओं में ऐसे मामले बढ़ते ही जा रहे हैं|

आज के इस दौर में एंडोमेट्रियल कैंसर Womenswomens health को होने वाली बीमारियों में चौथे स्थान पर पहुँच गया है| मोटापा इसकी सबसे बड़ी वजह बन रहा है| मोटापा और ओबेसिटी वैसे तो हेल्थ से संबंधित कई तरह की बीमारियों की जड़ है पर इसके चलते हुए एंडोमेट्रियल कैंसर का खतरा सीरियस रूप लेता जा रहा है| बीते कुछ सालों में ऐसे मामले में काफी उछाल देखने को मिला है जो हालात की गंभीरता की तरफ इशारा कर रहा है|

Medicine असली है या नकली पता करने के लिए वैज्ञानिकों ने खोजा ये तरीका

कैसे बढ़ता है खतरा

  • अनियमित खानपान और स्ट्रेसफुल लाइफस्टाइल के चलते मोटापा आज कल Womens में तेज़ी से फैलने वाली बीमारियों में से एक है और ऐसा भी देखने को मिल रहा है कि ब्रेस्ट और एंडोमेट्रियल कैंसर के कई कारणों में मोटापा सबसे ऊपर होता जा रहा है|
  • खास तौर पर उम्रदराज़ महिलाओं में ऐसे मामले बढ़ते ही जा रहे हैं|
  • बुजुर्ग महिलाओं में जो पोजीशन मेनोपौसल के दौर से गुजर रही होती है, उनमें हार्मोन में बदलाव, पॉलीसिस्टिक ओवरी, डाईबेटिक जैसे कुछ प्रोब्लम्स में से बढ़ता वजन सबसे ज्यादा खतरनाक है जो कि सीधे तौर पर ओवेरियन कैंसर का कारण बनता जा रहा है|

मैक्स इंस्टीटूट ऑफ कैंसर केअर

  • दिल्ली के मैक्स इंस्टीटूट ऑफ कैंसर केअर ने ऐसी 9 महिलाओं को जिनका बॉडी मास इंडेक्स 40 था, सफल रोबोटिक सर्जरी से उनको एक नया जीवनदान दिया है|
  • इन सभी Womens का वजन जरूरत से ज्यादा था और ये एंडोमेट्रियल कैंसर के स्टेज 1 से गुजर रही थी|
  • आम तौर पर ये बीमारी बढ़ी उम्र महिलाओं में पाई जाती है|
  • आज कल के बिगड़ते लाइफस्टाइल और मोटापे के की वजह से 25 साल की युवतियों में भी आम होती जा रही है| पहले के मुकाबले एंडोमेट्रियल कैंसर के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे है|
  • सीधे तौर पर ये हमारी बॉडी मास इंडेक्स और लाइफस्टाइल पर निर्भर करता है|

कितना होना चाहिए BMI

  • Body mass index (BMI)25 से 30 के बीच होना चाहिए| bmi का 40 पार करने पर कैंसर का खतरा 9 गुना बढ़ जाता है|
  • मोटापे के चलते एंडोमेट्रियल कैंसर का रिस्क 9 गुना होता है, और ऐसे में रोबोटिक सर्जरी का ही एक मात्र सफल ऑप्शन बचता है जिसका खर्च ओपन सर्जरी के आस पास ही आता है|
  • मोटापे और एंडोमेट्रियल कैंसर पीड़ित Womens के लिए रोबोटिक सर्जरी का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि इसमे ब्लड लॉस कम होता है और सर्जरी के बाद दर्द भी न के बराबर होता है|

Portable petrol pump से गाड़ी में अब खुद भर सकेंगे ईंधन

मोटापे की वजह से मरीजो में मधुमेह

  • मोटापे की वजह से मरीजो में मधुमेह भी होती है जिसके कारण नार्मल आपरेशन के समय उनको एनेस्थेसिया देना पॉसिबल नही होता है|
  • जिसकी जरूरत रोबोटिक सर्जरी में नही पड़ती है और साथ ही अब रोबोटिक सर्जरी ओपन सर्जरी से हर मायने में बेहतर होती है|

क्या करे बचने के लिए

  • जहाँ मोर्डन होते टेक्नोलॉजी ने ऐसी सीरियस होती बीमारियों को निपटाने के लिए नए साधन दिए है तो वही आधुनिकता और बदलते लाइफस्टाइल ने हमे मोटापा और उससे जुड़ी सीरियस बिमारिओ को भी जन्म दिया है|
  • इन सबसे बचने के लिए हम अपने लाइफस्टाइल को सही दिशा में बदले और खुद को हेल्थी रखते हुए खानपान का स्पेशल ध्यान रखे|

Share this story