Doller के मुकाबले 8 पैसे कमजोर हो गया रुपया

Doller के मुकाबले 8 पैसे कमजोर हो गया रुपया

रुपये ने डॉलर के मुकाबले 70.19 के स्तर पर शुरुआत की है|

डेस्क- पहले गुरुवार को रुपया 70.11 के स्तर पर क्लोज हुआ था | Doller में लगातार आ रही मजबूती और तुर्की में जारी आर्थ‍िक संकट ने रुपये को कमजोर कर दिया है|

70.19 के स्तर पर खुला रुपया

  • इस कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन भी रुपया 70 के पार जा के खुला है|
  • इससे पहले गुरुवार को रुपया बंद भी गिरावट के साथ हुआ था|
  • डॉलर में मजबूती और तुर्की फाइनेंसियल आर्थ‍िक प्रोब्लम्स इसके लिए बेहद जिम्मेदार है|

Womens में मोटापे की वजह से बढ़ रहा कैंसर का खतरा

रूपयेrupees में लगातार गिरावट

  • रुपये में जारी गिरावट रुकने का नाम ही नहीं ले रही है|
  • इस कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन भी रुपये ने गिरावट के साथ शुरुआत की है|
  • शुक्रवार को रुपया Doller के मुकाबले 8 पैसे की गिरावट के साथ खुला है|

जाने किस स्तर पर पहुंचा रुपया

  • इससे पहले गुरुवार को रुपया 70.11 के स्तर पर क्लोज हुआ था |
  • गुरुवार को रुपये ने 30 पैसे की गिरावट के साथ कारोबार बंद कर दिया था|
  • इससे पहले गुरुवार को दिन में कारोबार के दौरान रुपया 70.17 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया था|
  • वहीं, शुरुआत की बात पर गौर करें तो इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन रुपये ने शुरुआत भी गिरावट के साथ की थी|
  • इसके चलते रुपया फिर एक बार 70 के पार पहुंच गया|
  • इसने 21 पैसे की गिरावट के साथ गुरुवार को कारोबार की शुरुआत की थी|
  • बुधवार को बकरीद होने के चलते इसमें कोई कारोबार नहीं हुआ| बकरीद के मौके पर फॉरेक्स मार्केट बंद था|

जाने क्यों हो रही रूपये में लगातार गिरावट

Smartphone जल्द डिस्चार्ज और गर्म हो जाता हो तो हो जाएं एलर्ट

  • Doller में लगातार आ रही मजबूती और तुर्की में जारी आर्थ‍िक संकट ने रुपये को कमजोर कर दिया है|
  • इन दो प्रमुख कारणों से लगातार रुपये में अभी भी गिरावट जारी है|
  • जबकि इस मामले में केंद्र सरकार का कहना है कि रुपये में इतनी अधिक गिरावट नहीं है कि हमें परेशान होना पड़े|

Share this story