AsianGames2018 भारतीय महिला कबड्डी टीम ने Asian में Gold की Hatrick लगाने से चूकी

AsianGames2018 भारतीय महिला कबड्डी टीम ने Asian में Gold की Hatrick लगाने से चूकी

डेस्क-AsianGames2018 डोनेशिया की राजधानी जकार्ता में खेले जा रहे खेलों के छठे दिन भारतीय महिला कबड्डी टीम को फाइनल में 24-27 से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ भारत को 'सिल्वर' मेडल के साथ ही संतोष करना पड़ा। वहीं ईरान ने एशियाड में पहली बार गोल्ड पर कब्जा किया। इसी के साथ भारत के पदकों की संख्या 24 हो गई, जिसमें 6 गोल्ड, 5 सिल्वर आैर 13 कांस्य पदक शामिल हैं।

वहीं भारतीय महिला टीम Asian में गोल्ड की हैट्रिक लगाने से चूक गईं। भारतीय टीम ने 2010 में पहली बार थाइलैंड को 28-14 से हराया था आैर दूसरी बार 2014 में ईरान को 31-21 से राैंदकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था।

AsianGames2018 टेनिस पुरुषों के युगल रोहन बोपन्ना और दिवीज शरण ने कजाकिस्तान की जोड़ी को फाइनल में हराकर gold medal जीता

कप्तान मनीष पांडे की शानदार पारी बदौलत भारत बी ने दक्षिण अफ्रीका ए को 30 रनों से हराया

  • टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे की टीम को 27-14 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई थी।
  • कि पुरूष टीम सेमीफाइनल में हार गई थी आैर उन्हें ब्राॅन्ज से संतोष करना पड़ा।

Share this story