Dendruff की प्रॉब्लम को दूर करता है नीम

Dendruff की प्रॉब्लम को दूर करता है नीम

नीम को चेहरे के मुंहासे और स्किन को खूबसूरत व ग्लोइंग बढ़ता है |साथ ही Dendruff के प्रॉब्लम को भी दूर करता है |

डेस्क-Dendruff से बाल झड़ने, खुजली और सिर की स्किन में सफेद रंग के चकत्‍ते दिखाई देने शुरु हो जाते हैं। जब रूसी बॉडी की स्किन पर गिरती है , तो स्किन पर खुजली शुरु हो जाती है।

नीम का प्रयोग बहुत ही ज्यादा गुणकारी औ‍षधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। आज भी कई घरों में नीम की दातून को टूथपेस्ट की जगह प्रयोग किया जाता है।

मीठी नीम इन रोगों से लड़ने में करता है मदद

आइए जानते हैं नीम के क्या है फायदे

स्किन को खूबसूरत व ग्लोइंग

  • नीम को चेहरे के मुंहासे और स्किन को खूबसूरत व ग्लोइंग बनता है |
  • मॉनसून के मौसम में हमारे बॉडी से पसीना निकलने लगता है और हमारी स्किन ऑइली हो जाती है।
  • नीम का एंटी बैक्टीरियल होना ही स्किन के लिए काफी अच्छा होता है।
  • इससे चेहरे की झुर्रियां भी कम हो जाती हैं।
  • नीम के इस्तेमाल से एलर्जी, जलन और इंफेक्शन में आराम मिलता है।

Dendruff को करे दूर

  • कई लोगों को सिर में डेंड्रफ की प्रॉब्लम होती है। ऐसे में उनके सिर की त्वचा की स्किन झड़ने लगती है।
  • दो मुठ्ठी नीम की पत्‍तियों को गरम पानी में भिगो दें।
  • इसे रात भर ऐसे ही रहने दें। दूसरे दिन इन पत्‍तियों को अच्‍छी प्रकार से पीस लें और सिर की स्किन पर लगा लें।
  • जिसका असर आपके सिर की स्किन पर पड़ने लगता है।
  • नीम का एंटी बैक्टीरियल गुण झड़ती त्वचा और डेंड्रफ से लड़ने में मदद करता है।
  • जिससे आपके बाल झड़ने भी कम हो जाते हैं।

पिस्ता खाना है health के लिए होता है फायदेमंद

ब्लड को करता है साफ

  • नीम से आपका ब्लड साफ होता है और आपका लीवर और किडनी भी हेल्दी रहती हैं।
  • नीम बॉडी से विषैले तत्वों को बाहर निकालने में मदद करती हैं, जिससे हमारा ब्लड सकुर्लेशन भी ठीक बना रहता है।
  • इससे हाई ब्लडशुगर और ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है।

पाचन तंत्र

  • हमारे स्वस्थ बॉडी के लिए स्वस्थ पाचन तंत्र का होना भी बेहद जरूरी है।
  • ऐसे में नीम आपके काफी काम आ सकती है।
  • नीम पाचन तंत्र को मजबूत बनाए रखने में मदद करती है।

कद्दू खाने के जाने क्या है फायदे





Share this story