SBI के ATM इस्तेमाल करने वालो को बड़ी हिदायत

SBI के ATM इस्तेमाल करने वालो को बड़ी हिदायत

जिस एटीएम पर सिक्योरिटी का पुख्ता इंतजाम हो, ऐसे एटीएम का ही यूज करें|

डेस्क-बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके कहा है कि एटीएम पर ट्रांजेक्शन करते समय किसी भी ग्राहक के कंधों पर नजर न डालें| उनकी गोपनीयता का सम्मान करें|

साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों के बीच ATM फ्रॉड और ATM क्लोन कर धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आते जा रहे हैं| इसके अलावा ऑनलाइन फ्रॉड से भी लोगों को जमकर चूना लगाया जा रहा है |

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को एक बार फिर से चेतावनी दी है| बैंक की तरफ से बताया जा रहा है कि ATM से पैसे का लेनदेन करते वक़्त हर यूजर को कुछ सावधानियां अवश्य बरतनी चाहिए| सावधानी रखने पर आप फ्यूचर में होने वाली किसी भी धोखाधड़ी से बचे रहेंगे|

ध्यान रखे केबिन के अंदर कोई नहीं हो

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का कहना है कि ATM से नकदी निकालते समय अगर आप इन टिप्स को अपनाते हैं तो एटीएम के जरिए होने वाले धोखाधड़ी से आप काफी हद तक बच सकेंगे |
  • बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके कहा है कि एटीएम पर ट्रांजेक्शन करते समय किसी भी ग्राहक के कंधों पर नजर न डालें| उनकी गोपनीयता का सम्मान करें|
  • यह भी ध्यान करें कि जब आप ट्रांजेक्शन कर रहे हो तो कोई अपरिचित केबिन के अंदर न हो|
  • एटीएम यूज करने के दौरान कुछ सावधानियां रखना बहुत जरुरी है |
  • जरा-सी चूक आपको मुश्किल में डाल सकती है| इसलिए जरूरी है कि सावधान रहकर ही एटीएम का यूज करे| एटीएम कार्ड गोपनीय तरीके से और सुरक्षित रखें|

जाने किस तरह की सावधानियां रखनी चाहिए

  • एटीएम कार्ड गोपनीय तरीके से और सुरक्षित रखें|

  • कार्ड पर पासवर्ड लिखने की भूल कभी भी न करें|

  • हर लेनदेन पूरा होने या अधूरा रहने के बाद एटीएम में दिए गए 'कैंसल' का बटन जरूर दबाएं|

  • हर लेनदेन के साथ मिनी स्टेटमेंट जरूर लें| ताकि आपके पास व्यवस्थित रिकॉर्ड हो|

  • बैंक की एसएमएस अलर्ट सर्विस सबस्क्राइब करें| उससे गड़बड़ी पर नजर रखने में हेल्प मिलेगी|

  • एटीएम कार्ड काम नहीं करने पर अलग-अलग मशीनों पर आजमाएं नहीं|

  • सामान्य पासवर्ड से संचालन नहीं करें जिसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सके|

  • पासवर्ड डालते समय किसी की नजर न पड़े इसलिए झुककर या मशीन से सटकर खड़े रहें|

  • अंजान व्यक्ति को कार्ड कभी भी नहीं दें|

  • कार्ड गुम या चोरी होने पर बैंक को तुरंत सूचना देकर ब्लॉक कराएं|

  • एटीएम उपयोग के दौरान अपरिचितों की मदद नहीं लें|

  • ऐसे एटीएम का उपयोग नहीं करें जहां पूरी तरह रोशनी न हो|

  • जिस एटीएम पर सिक्योरिटी का पुख्ता इंतजाम हो, ऐसे एटीएम का ही यूज करें|

Share this story