चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों की बुलाई मीटिंग

चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों की बुलाई मीटिंग

EVM और हैकिंग में छेड़छाड़ का मुद्दा उठाया जायेगा

डेस्क-चुनाव आयोग द्वारा अगले साल यानि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए आज सभी पार्टी ने एक मीटिंग बुलाई है. इसमें EVM और उसके साथ छेड़छाड़ की आशंका का मुद्दा सबसे महत्वपूर्ण रहने की उम्मीद है. बैठक सिर्फ EVM के संबंध में नहीं है |

बल्कि यह सभी पक्षों की वार्षिक बैठक है कुछ दलों द्वारा EVM की कथित हैकिंग और और इनसे छेड़छाड़ का मुद्दा उठाया जा सकता है, लेकिन उम्मीद है कि आयोग सभी को याद दिलाएगा कि पिछले वर्ष दी गई छेड़छाड़ की चुनौती में कोई भी ईवीएम को हैक नहीं कर पाया था. चुनाव आयोग ने इस बैठक के लिए 7 राष्ट्रीय और 51 क्षेत्रीय दलों को न्योता भेजा है |

Share this story