AsianGames2018 साइना नेहवाल सेमीफाइनल में हारी मिला Bronze medal

AsianGames2018 साइना नेहवाल सेमीफाइनल में हारी मिला Bronze medal

डेस्क-AsianGames2018 डोनेशिया की राजधानी जकार्ता में खेले जा रहे भारत की साइना नेहवाल को 18वें एशियाई खेलों में सोमवार को बैडमिंटन स्पर्धा के महिला एकल सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। शीर्ष वरीय चीनी ताइपे की ताई जू यिंग के हाथों सायना को लगातार गेमों में 17-21, 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। ताई ने भारतीय शटलर के खिलाफ बढिय़ा खेल दिखाया और 18-14 की बढ़त और लगातार चार अंक लेकर 21-17 से पहला गेम जीता।

साइना को मैच में कई बार गलत फूटवर्क का खामियाजा भी भुगतना पड़ा और वह 10-11 से पिछड़ गयीं। 10वीं रैंक भारतीय खिलाड़ी ने लंबी रैली खेलते हुये जू ङ्क्षयग के खिलाफ लगातार अंक जुटाये। वह मैच में बने रहने के लिये एक एक अंक जुटाने को जूझती दिखीं। उन्होंने कई बार स्कोर बराबरी का प्रयास किया लेकिन गलतियों से वह 14-21 से गेम और 36 मिनट में मैच गंवा बैठीं।

सुप्रीम कोर्ट ने आज Whatsapp ID और वित्त मंत्रालय को भेजा नोटिस

दिव्यांग क्रिकेट में टीम इंडिया ने ट्वंटी-20 सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से हराया

क्रिकेट के 'डाॅन' ब्रैडमैन को Google ने Doodle बनकर 110वें जन्मदिन की दी सलामी

  • सेमीफाइनल मुकाबला गंवाने के साथ उन्हें कांस्य से संतोष करना पड़ा।
  • साइना एशियाई खेलों में महिला एकल में पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गयी हैं।
  • उनके बाद अब सारी निगाहें एकल की अन्य खिलाड़ी और ओलंपिक रजत विजेता पीवी सिंधू पर लग गयी हैं।

Share this story