INDvsENG चौथे टेस्ट के लिए इस महान खिलाडी ने मोहम्मद शमी को दी बंधाई

INDvsENG चौथे टेस्ट के लिए इस महान खिलाडी ने मोहम्मद शमी को दी बंधाई

शमी ने कहा जहां तक सीखने की प्रक्रिया का सवाल है

डेस्क-INDvsENG भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैरान हैं कि जिमी एंडरसन कैसे अपने कौशल से बल्लेबाजों को छकाने में सक्षम हैं। चौथे टेस्ट से पूर्व शमी ने एंडरसन को शुभकामनाएं दी जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज के रूप में ग्लेन मैकग्रा (563 विकेट) का रिकार्ड तोडऩे से सिर्फ सात विकेट दूर हैं। एंडरसन के नाम पर 557 विकेट दर्ज हैं। शमी ने कहा जहां तक सीखने की प्रक्रिया का सवाल है |

जब आप एक सीनियर खिलाड़ी (एंडरसन) को अपने सामने ऐसा प्रदर्शन करते देखते हैं तो आप उसे देखकर अधिक से अधिक सीखने की कोशिश करते हैं। मैं हमेशा देखता कि हमारे जितनी गति नहीं होने के बावजूद वह विकेट चटका रहा है- वह किस लेंथ के साथ गेंदबाजी कर रहा है। आपको ये चीजें सीखने को मिलती हैं। वह अलग हालात में अलग तरह का गेंदबाज होता है।

AsianGames2018 800 मीटर दौड़ में मंजीत सिंह ने जीता Gold Medal

ऑस्ट्रेलिया खिलाडिय़ों पर लगे मैच फिनिसिंग के आरोपों से मिली क्लीन चिट

  • खिलाड़ी चाहे कहीं से भी आए, सबसे पहले आपको यह देखना चाहिए कि वह घरेलू हालात का फायदा कैसे उठाता है।
  • हम एंडरसन से काफी कुछ सीखने में सफल रहे। हमने पिछले दौरे पर भी उसे यहां देखा और उसने काफी अच्छी गेंदबाजी की।
  • अब तक मैंने एंडरसन से सीखा है कि आप जितना अधिक सटीक होंगे आपके लिए यह उतना बेहतर होता।
  • भारत के तेज गेंदबाजों ने अब तक टीम के 46 में से 38 विकेट चटकाए हैं |
  • बंगाल के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि अनुकूल हालात में नतीजा देना उनकी जिम्मेदारी है।
  • शमी ने कहा इन हालात में नतीजे देने की जिम्मेदारी तेज गेंदबाजों पर है।
  • हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और कर रहे हैं।
  • पिछली श्रृंखला (दक्षिण अफ्रीका) में भी आपने देखा कि हमने अपना काम अच्छी तरह किया

Share this story