Indian Railway देगा अब बड़ी facilities

Indian Railway देगा अब बड़ी facilities

देश के 700 स्टेशनों पर फ्री wifi की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी|

डेस्क-Indian Railways की तरफ से यात्रियों जल्द ही एक और सुविधा देने की तैयारी कर रही है| इस सुविधा में देश के सभी छह हजार रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा शुरू की जाएगी|

गूगल की हेल्प से यह सर्विस देश के 700 स्टेशनों पर उपलब्ध कराई जा रही है | आने वाले छह से आठ महीने में फ्री वाई-फाई की सुविधा सभी स्टेशनों पर शुरू हो जाएगी|

सभी स्टेशनों को मिलेगा फ्री वाई-फाई

  • रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे स्मार्टर प्रोजेक्ट इम्पलीमेंटेशन पर ध्यान दे रहा है|
  • सरकार ने स्मार्ट रेलवे और स्मार्ट नेशन पर ध्यान केंद्रित किया है|
  • इसी को ध्यान में रखकर अगले छह से आठ महीने में हॉल्ट (छोटे स्टेशन) को छोड़कर बाकी सभी स्टेशनों को वाई-फाई युक्त कर दिया जाएगा|
  • रेलवे को आधुनिक बनाने पर किए गए कार्यों के बारे में बताते हुए रेल मंत्री ने कहा कि रेल गाड़ियों के समय से चलने पर भी ध्यान दिया जा रहा है|

Lemon को सिर्फ सूंघने से सिरदर्द का जड़ से सफाया

22 हजार ट्रेनें संचालित होती हैं हर दिन

  • रेल नेटवर्क में हर दिन 22 हजार ट्रेनें संचालित होती हैं|
  • समय की पाबंदी के लिए स्टेशन मास्टर को टाइम की रिकार्डिंग करने के लिए कहा जा रहा है|
  • हालांकि यह एक छोटा कदम है, लेकिन इससे बदलाव दिखाई दे रहा है| उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल 2018 से आज तक ट्रेनों के टाइम में 73 से 74 प्रतिशत
  • तक सुधार हुआ है|
  • बजट 2018 के दौरान रेलवे के आधुनिकीकरण और इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 1 लाख 48 हजार करोड़ खर्च करने की बात कही थी|

Breast cancer की प्रॉब्लम को कैसे रोका जा सकता है जाने

जाने कैसे इस्तेमाल करें फ्री वाई-फाई

  • अगर आप भी रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की वाई-फाई सेटिंग्स में जाएं|
  • यहां आपको रेलवायर नेटवर्क सलेक्ट करना होगा|
  • इसके बाद रेलवायर नेटवर्क पर क्लिक करने के बाद यहां पर एक नया विंडो खुलेगा|
  • वहां आप अपना फोन नंबर दर्ज करें और इसके बाद 'रिसीव एसएमएस' पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आपके फोन पर एसएमएस से 4 डिजिट का ओटीपी आएगा|
  • इसे एंटर करने के बाद 'DONE' पर क्लिक करें|

Share this story