AsiaCup2018 29 सितंबर से शुरू हो रहे अंडर 19 AsiaCup अर्जुन तेंदुलकर को टीम में नही मिली जगह

AsiaCup2018 29 सितंबर से शुरू हो रहे अंडर 19 AsiaCup अर्जुन तेंदुलकर को टीम में नही मिली जगह

दो Junior World Cup में खेलने की अनुमति नहीं होती

डेस्क-AsiaCup2018 29 सितंबर से ढाका में शुरू हो रहे AsiaCup वही नए कप्तान पवन शाह ने आर्यन जुयाल की जगह भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान होंगे. श्रीलंका दौरे पर जाने वाले अधिकांश खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है जबकि आर्यन को टीम से बाहर कर दिया गया है आर्यन सिर्फ 16 साल के हैं लेकिन अगले अंडर 19 विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि BCCI के नियम के तहत किसी खिलाड़ी को लगातार दो Junior World Cup में खेलने की अनुमति नहीं होती |

बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा का हॉट विडियो हुआ वायरल

INDvsENG चौथे टेस्ट के लिए इस महान खिलाडी ने मोहम्मद शमी को दी बंधाई

  • इस बीच शाह और वेदांत मुर्कर चार देशों के टूर्नामेंट में इंडिया ए और इंडिया बी की अगुआई करेंगे
  • टूर्नामेंट में नेपाल और अफगानिस्तान की टीमें भी हिस्सा लेंगी
  • महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया है.

सीरीज के लिए अंडर 19 ए टीम- पवन शाह (कप्तान), देवदत्त पदीकल, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, परब सिमरन सिंह, यश राठौड़, आयुष बडोनी, नेहल वढेरा, सिद्धार्थ देसाई, हर्ष त्यागी, अजय देव गौड़, यतिन मंगवानी, मोहित जांगड़ा, समीर चौधरी और राजेश मोहंती |

सीरीज के लिए अंडर 19 बी टीम-वेदांत मुर्कर (कप्तान), ठाकुर तिलक वर्मा, कामरान इकबाल, वम्सी कृष्ण, प्रदोष रंजन पाल, ऋषभ चौहान, सिद्धांत राणा, सायन विश्वास, शुभांग हेगड़े, समीर रिज्वी, पंकज यादव, आकाश सिंह, नितीश रेड्डी, सबीर खान, साहिल राज और राजवर्धन हेनगार्गेकर |

Share this story