बस एक घंटे की कोतवाल बनी स्टूडेंट

बस एक घंटे की कोतवाल बनी स्टूडेंट

बाराबंकी- एक घंटे की कोतवाल बनी बीकॉम की स्टूडेंट, एसपी की पहल पर जीता लोगों का दिल, छेड़छाड़-मर्डर समेत कई शिकायतों पर लिया तत्काल एक्शन

बाराबंकी जिले के लोग बुधवार को उस समय हैरान हो गए जब अचानक उनकी नजर नगर कोतवाली के अंदर पड़ी। दरअसल कोतवाली के अंदर कोतवाल की कुर्सी पर एक स्कूली छात्रा बैठी थी। स्थानीय लोग ताज्जुब में इसलिए थे, क्योंकि कुछ घंटे पहले इलाके का कोतवाल कोई और था। एक घंटे के लिए बीकॉम सेकेंड ईयर की एसएचओ बनी निशा वर्मा ने इस दौरान छेड़छाड़, मर्डर समेत अन्य दूसरी शिकायतों पर तत्काल एक्शन भी लिया।

- आपको याद होगा कि नायक फिल्म में एक दिन का सीएम बनकर अनिल कपूर ने लोगों की मदद की थी। इस तरह उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बीकॉम सेकेंड ईयर की छात्रा निशा वर्मा ने एक घंटे के लिए कोतवाल बनकर लोगों का दिल जीत लिया। एक घंटे के लिए कोतवाल बनी निशा वर्मा ने पुलिस की हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। निशा वर्मा भी श्री गंगा मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज पैसार में पढ़ती हैं। पुलिस से मित्रता की थीम पर निशा वर्मा को एसएचओ बनाने के पीछे बाराबंकी के एसपी का उद्देश्य था कि लोगों के बीच यह संदेश जाए कि पुलिस विभाग कितनी विषम परिस्थितियों मे काम करता है। एसपी स्कूली छात्रा के माध्यम से लोगों को यह बताना चाहते थे कि उनका महकमा किस कदर काम का दवाब झेलता है और लोगों को तत्काल मदद पहुंचाने की पूरी कोशिश करता है।

- वहीं एक घंटे के लिए नगर कोतवाली की एसएचओ बनी निशा वर्मा ने बताया कि उनको आज ये जिम्मेदारी उटाकर काफी अच्छा लगा। उसे ये जानने का मौका मिला कि पुलिस कैसे अपराधियों के खिलाफ एक्शन लेती है। निशा वर्मा ने बताया कि एसएचओ की कुर्सी पर बैठकर उसने कई मामलों में कार्रवाई भी की। निशा वर्मा के मुताबिक कोतवाली में उसे कई खामियां भी मिलीं, जिसपर उसका कहना है कि एसपी को इस मामले में ध्यान देकर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए।

- निशा को एक घंटे के लिए कोतवाल बनाने के पीछे एसपी वीपी श्रीवास्तव का तर्क है कि इससे लोगों का पुलिस की कार्यप्रणाली में विश्वास बढ़ेगा। एसपी के मुताबिक इस कदम के पीछे उनका मकसद लोगों के मन में पुलिस के प्रति मित्रता का भाव पैदा करना था। एसपी ने बताया कि डीजीपी साहब भी पुलिस विभाग में ऐसी कई पहल करते रहते हैं जिससे लोगों का तालमेल पुलिस के साथ बढ़े। बीते दिनों रक्षाबंधन में पुलिसकर्मियों का राखी बंधवाना भी उन्हीं में से एक कदम था। एसपी ने निशा वर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि उसने काफी बेबाकी से काम किया और कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय हम लोगों के सामने रखी। एसपी ने बताया कि पुलिस के इस तरह के प्रयासों से लोगों के मन में पुलिस के प्रति भ्रांतियां भी दूर होंगी और उनको बता चलेगा कि पुलिस के ऊपर काम का कितना दबाव होता है।



Share this story