INDvsENG टीम इंडिया चौथे टेस्ट मैच आज जीत के इरादे से उतरेगी मैंदान पर

INDvsENG टीम इंडिया चौथे टेस्ट मैच आज जीत के इरादे से उतरेगी मैंदान पर

भारतीय टीम अभी भी पांच मैचों की श्रृंखला में 1-2 से पीछे

डेस्क-INDvsENG इंडिया और इंग्लैंड के बीच हो रहे पांच टेस्ट मैचो को सीरिज जिनमे से इंग्लैंड से 2 मैच जीता है और टीम इंडिया 1 मैच जीता है वही आज चौथे टेस्ट में भी जीत के लिए टीम इंडिया को लय कायम रखकर बराबरी के इरादे से उतरेगी। पहले दो टेस्ट में शर्मनाक हार एडबस्टन में 31 रन से और लाडर्स पर पारी के अंतर से के बाद विराट कोहली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाटिंघम में तीसरा टेस्ट 203 रन से जीता।

भारतीय टीम अभी भी पांच मैचों की श्रृंखला में 1-2 से पीछे है। पिछले टेस्ट के प्रदर्शन को देखकर तो लग रहा है कि वह सर डान ब्रैडमेन की आस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन को दोहरा सकते है जिसने 1936 में दो मैच हारने के बाद एशेज श्रृंखला जीती थी।इस मैदान पर अभी तक तीन ही टेस्ट हुए हैं। इंग्लैंड ने श्रीलंका (2011) और भारत (2014) के खिलाफ यहां खेला है और भारत को 266 रन से हराया था। भारतीय टीम यहां अपने पिछले प्रदर्शन से प्रेरणा ले सकती है। भारतीय तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड के शीर्षक्रम की कमजोरी उजागर कर दी है।

AsianGames2018 टेबल टेनिस में अचंत शरत कमल और मनिका बत्रा ने विश्व की नंबर 3 कोरियाई जोड़ी को 3-2 से हराया

AsiaCup2018 29 सितंबर से शुरू हो रहे अंडर 19 AsiaCup अर्जुन तेंदुलकर को टीम में नही मिली जगह

  • इसके अलाव कोहली का शानदार फार्म भारत के लिये सोने पे सुहागा साबित हुआ है।
  • अब तक इस श्रृंखला में 46 में से 38 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिये हैं।
  • चौथे टेस्ट में हरी भरी पिच मिल सकती है जो तेज गेंदबाजों की ऐशगाह साबित हो सकती है।
  • बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है जिससे अंतिम एकादश में किसी बदलाव की गुंजाइश नहीं लगती।
  • पिछले 45 मैचों से हर मैच में बदलाव के सिलसिले पर भी रोक लग सकती है।
  • इसकी शुरूआत 2014 में साउथम्पटन से ही हुई थी।

Share this story