INDvsENG बुमराह ने जेनिंग्स को शून्य पर आउट किया

INDvsENG बुमराह ने जेनिंग्स को शून्य पर आउट किया

डेस्क-INDvsENG इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मैच में इंग्लैंड का पहला विकेट Jasprit Bumrah ने केटन जेनिंग्स को शून्य पर आउट किया है रूट अभी 2 रन बना कर खेल रहे है |

ENG 15/1 (7.0 Ovs)

CRR: 2.14
Day 1: 1st Session - England opt to bat

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। और टीम इंडिया बोलिंग करेगी |पांच टेस्ट मैचो को सीरिज जिनमे से इंग्लैंड से 2 मैच जीता है और टीम इंडिया 1 मैच जीता है वही आज चौथे टेस्ट में भी जीत के लिए टीम इंडिया को लय कायम रखकर बराबरी के इरादे से उतरेगी। पहले दो टेस्ट में शर्मनाक हार एडबस्टन में 31 रन से और लाडर्स पर पारी के अंतर से के बाद विराट कोहली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाटिंघम में तीसरा टेस्ट 203 रन से जीता।

INDvsENG इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

रविंद्र जडेजा ने भी बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास किया।

अश्विन के नहीं खेलने पर जडेजा को उतारे जाने की भी संभावना है।

टीम प्रबंधन ने अभी तक कुछ कहा नहीं है।

अगर अश्विन नहीं खेल पाते हैं तो टीम प्रबंधन अतिरिक्त बल्लेबाज भी उतार सकता है।

करूण नायर ने भी बल्लेबाजी का अभ्यास किया है।

INDvsENG टीम इंडिया चौथे टेस्ट मैच आज जीत के इरादे से उतरेगी मैंदान पर

वही इस बीच इंग्लैंड के लिए जानी बेयरस्टाॅ की फिटनेस चिंता का विषय है। बेन स्टोक्स ने बायें घुटने पर पट्टी बांधकर दूसरी स्लिप में कैचिंग का अभ्यास किया। गेंदबाज के तौर पर उनकी फिटनेस को लेकर चिंता है क्योंकि घरेलू टी20 चैम्पियनशिप में वह सिर्फ विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में डरहम के लिये खेले। तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने भी फिटनेस कारणों से अभ्यास नहीं किया।

Share this story