AsianGames2018 Boxing Championship में हरियाणा की नीतू ने जीता Gold Medal

AsianGames2018 Boxing Championship में हरियाणा की नीतू ने जीता Gold Medal

थाईलैंड की निलाडा मीकून को हराकर स्वर्ण पदक जीता

डेस्क-AsianGames2018 डोनेशिया की राजधानी जकार्ता में खेले जा रहे जहां इंडियन एथलीट AsianGames में विजय पताका फहरा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बुडापेसट में चल रही विश्व युवा मुक्केबाजी चैम्पियनशिप गत चैम्पियन नीतू (48 किग्रा) ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना लगातार दूसरा स्वर्ण पदक जीत लिया है।

हरियाणा की मुक्केबाज AsianGames चैम्पियन भी है। उसने थाईलैंड की निलाडा मीकून को हराकर स्वर्ण पदक जीता। उसने पिछले साल पिछला विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक जीता था जब यह प्रतियोगिता गुवाहाटी में हुई थी। एशियाई चैम्पियन मनीषा (64 किग्रा), अनामिका (51 किग्रा) और साक्षी (57 किग्रा) भी फाइनल में पहुंची है लेकिन वह कल भाग लेंगी। मनीषा का सामना इंग्लैंड की जेम्मा पेज रिचर्डसन से होगा जबकि अनामिका की भिड़ंत अमेरिका की डेस्टिनी गार्सिया से होगी।

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा छोटे व्यापारियों की मदद के लिए इतने लाख रूपये दिए जायेंगे

INDvsENG टीम इंडिया की शानदार बॉलिंग के बदौलत इंग्लैंड को 246 रन पर समेटा

  • साक्षी 57 किग्रा में क्रोएशिया की निकोलिना सासिच से भिड़ेंगी।
  • इससे पहले जानी (60) और आस्था पहवा (75) को सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
  • AsianGames पदकधारी भावेश कट्टीमनी (52) और अंकित खटाना (60 किग्रा) नेहा यादव (प्लस 81) और साक्षी गेधानी (81) ने भी कांस्य पदक जीते थे।
  • भारतीय महिला टीम ने पिछले चरण में सात पदक जीते थे और इस बार इससे बेहतर प्रदर्शन किया है।

Share this story