फिल्म स्त्री आज सिनेमाघरों में हुई रिलीज

फिल्म स्त्री आज सिनेमाघरों में हुई रिलीज

फिल्म में श्रद्धा एक डरावनी भूतनी के किरदार में है

डेस्क-फिल्म 'स्त्री' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। डायरेक्टर अमर कौशिक ने फिल्म के माध्यम से डायरेक्शन में डेब्यू किया। मशहूर फिल्ममेकर राज और डीके की जोड़ी ने एक कहानी लिखी और दिनेश विजान के प्रोडक्शन में उसका निर्माण क‍िया है। इस फिल्म में श्रद्धा एक डरावनी भूतनी के किरदार में है।

फिल्म की कहानी चंदेरी नाम के एक गांव में बुनी गई है जहां अचानक पुरुष रहस्यमयी ढंग से गायब होने शुरू हो जाते हैं। खबर उड़ जाती है कि स्त्री नाम की एक चुड़ैल है जो इन पुरुषों को गायब कर रही है। फिल्म में विकी (राजकुमार राव) अपने दोस्त बिट्टू (अपारशक्ति खुराना) और जना (अभिषेक बनर्जी) के साथ रहता है।

AsianGames2018 Boxing Championship में हरियाणा की नीतू ने जीता Gold Medal

INDvsENG टीम इंडिया की शानदार बॉलिंग के बदौलत इंग्लैंड को 246 रन पर समेटा

  • विकी की कपड़े सिलने की दुकान है। फिल्म में चंदेरी के रहने वाले रुद्र के आते ही बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं।
  • रुद्र इन तीनों दोस्तों को चंदेरी पुराण और उसके पीछे की सच्चाई के बारे में बताता है।
  • इसी दौरान विकी को श्रद्धा को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है। गांव की परिस्थिति और गड़बड़ होने लगती हैं |
  • जब पता चलता है कि वहां स्त्री का आगमन होता है, जो सिर्फ पुरुषों को गायब करती है|
  • स‍िर्फ उनके कपड़े रह जाते हैं. आखिरकार यह कौन स्त्री है और पुरुषों को वह क्यों गायब करती है |
  • यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

Share this story