Asia Cup में विराट कोहली को मिल सकता है आराम तो ये खिलाडी करेगा कप्तानी

Asia Cup में विराट कोहली को मिल सकता है आराम तो ये खिलाडी करेगा कप्तानी

पाकिस्तान से दो और फाइनल में पहुंचने पर तीन बार भी हो सकता है

डेस्क- Asia Cup क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए कल जब भारतीय टीम का चयन होगा तो कप्तान विराट कोहली के कार्यभार और बल्लेबाजी के मध्यक्रम पर फोकस रहेगा । भारतीय टीम ढाई महीने में इंग्लैंड दौरे के बाद टूर्नामेंट खेलेगी जिसमें शीर्ष खिलाडिय़ों को आराम दिए जाने की संभावना कम ही है । भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से दो और फाइनल में पहुंचने पर तीन बार भी हो सकता है ।

फिल्म 'स्त्री' आज सिनेमाघरों में हुई रिलीज

AsianGames2018 Boxing Championship में हरियाणा की नीतू ने जीता Gold Medal

  • कोहली कमर की तकलीफ से जूझ रहे हैं और अगले तीन महीने में छह टेस्ट और खेलने हैं |
  • जिनमें दो वेस्टइंडीज और चार आस्ट्रेलिया के खिलाफ शामिल है ।
  • कोहली के कार्यभार को लेकर भी एहतियात बरतनी होगी । कोहली के टूर्नामेंट से बाहर रहने की संभावना कम ही है |
  • लेकिन वह नहीं खेलते हैं तो रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे । मध्यक्रम में शिखर धवन और रोहित शर्मा का खेलना तय है |
  • जबकि के एल राहुल तीसरे नंबर पर उतर सकते हैं।

कोहली के बाद के दो बल्लेबाजी क्रम चिंता का सबब हैं । मनीष पांडे लगातार अच्छा नहीं खेल सके हैं लेकिन चार टीमों की श्रृंखला में वापसी करते हुए उन्होंने इंडिया बी के लिए चार मैचों में 306 रन बनाये । अंबाती रायुडू यो यो टेस्ट में कामयाब रहे और भारत ए के लिये रन भी बनाये । केदार जाधव भी फिट हैं और उपयोगी आफ ब्रेक गेंदबाज भी हैं । मयंक अग्रवाल भी कर्नाटक और भारत ए के लिये काफी रन बना चुके हैं ।

INDvsENG टीम इंडिया की शानदार बॉलिंग के बदौलत इंग्लैंड को 246 रन पर समेटा

आशीर्वाद का महत्व जानिए

  • गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह आक्रमण की अगुवाई करेंगे।
  • शार्दुल ठाकुर और सिद्धार्थ कौल भी उमेश यादव के साथ चयन के लिए दावेदारी पेश करेंगे ।
  • विकेटकीपिंग का जिम्मा महेंद्र सिंह धोनी का रहेगा |
  • उनसे सीखने के लिये रिषभ पंत को टीम में शामिल किया जा सकता है ।

Share this story