Bathroom में यूज़ करते है Phone तो हो सकती हैं ये problems

Bathroom में यूज़ करते है Phone तो हो सकती हैं ये problems

Phone पर टॉयलेट सीट से 10 गुना ज़्यादा बैक्टीरिया पाए जाते हैं|

डेस्क- आप Bathroom में अक्सर अपना मोबाइल फोन तो नहीं ले जाते हैं| अगर ऐसा है तो सावधान हो जाइए, क्योंकि बाथरूम में फोन ले जाना आपकी सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है|

95 फ़ीसदी हेल्थ केयर वर्क्स के मोबाइल फोन पर बैक्टीरिया के जमा होने के प्रमाण पाए गए हैं| ऐसे बैक्टीरिया से गंभीर इंफेक्शन हो सकता है|

कई लोग दिन भर के बिज़ी शेड्यूल में अक्सर न्यूज़ या मैसेजेस नहीं पढ़ पाते हैं| ऐसे में घर जाकर आराम से बाथरूम में बैठकर फोन चेक करते हैं| ऐसा करके वो जाने अनजाने में कई बीमारियों को दावत दे बैठते हैं|

Xiaomi 5 सितंबर को करेगा नए Smartphone लॉन्च

कैसे फैलते है बैक्टीरिया और वायरस

  • रेस्टरूम में मौजूद बैक्टीरिया और वायरस फोन पर चिपक जाते हैं|
  • जो फिर हर उस जगह फैलते हैं, जहां-जहां आप फोन को रखते हैं, जैसे- आपकी जेब में, पर्स में, हाथ में|
  • इसके अलावा जितनी बार आप अपना फोन मैसेज टाइप करने के लिए इस्तेमाल करते हैं, उतनी बार ये बैक्टीरिया आपके कीपैड पर चिपक जाते हैं|
  • मोबाइल यूज करने वाला हर व्यक्ति अपने फोन को एक दिन में कम से कम 2600 बार टच करता है मतलब ढेर सारा इंफेक्शन|

जाने कौन हैं ज़्यादा ख़तरे में

इन लोगों को बहुत ध्यान रखने की ज़रूरत है|

  • डायबिटिक
  • कीमोथेरेपी लेने वाले
  • जिसे कोई गंभीर बीमारी हो
  • किसी तरह का ट्रीटमेंट लेने वाले मरीज़

Saudi Arabia में रिलीज हुई Akshay Kumar की फिल्म Gold

इन बातों का ख़्याल जरूर रखें

  • अगर आप फोन से होने वाली इन बीमारियों के खतरे को कम करना चाहते हैं, तो इन बातों का विशेष ध्यान रखें|
  • फोन टॉयलेट में न ले जाएं|
  • बाथरूम यूज़ करने के बाद या टॉयलेट से आने का बाद हाथ अच्छी तरह से हैंड वॉश से धो लें|
  • बाथरूम की सफ़ाई के बाद भी सीधे फोन को टच न करें|
  • हाथों को अच्छी तरह से धोकर ही फोन यूज़ करें|
  • अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करें|
  • फोन और स्क्रीन का फोन के बनाए गए स्पेशल क्लींज़र से ही क्लीन करें|

Share this story