INDvsENG इंडिया का 33 रनों पर पहला विकेट गिरा

INDvsENG इंडिया का 33 रनों पर पहला विकेट गिरा

डेस्क-INDvsENG इंडिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है जंहा पर टीम इंडिया का 1 विकेट गिर गया है 33 रन अभी बना है वंही Lokesh Rahul 19 रन बना कर आउट हुए है धवन अभी 13 रन बना कर खेल रहे है Lokesh Rahul जगह पर Cheteshwar Pujara बल्लेबाजी के लिए है |

ENG 246

IND 39/1 (9.0 Ovs)

CRR: 4.33
Day 2: 1st Session - India trail by 207 runs

जसप्रीत बुमराह ने 46 रन देखर तीन विकेट लिए तेज गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत ने इंग्लैंड को एक बार फिर झकझोरते हुए चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को 246 रन पर समेट दिया। भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक चार ओवर में बिना कोई विकेट खोये 19 रन बन लिए हैं। भारत अभी इंग्लैंड की स्कोर से 227 रन पीछे है।

AsianGames2018 जोशना चिनप्पा ने आठ बार की विश्व चैम्पियन निकोल डेविड को 2.0 से हराया

Asia Cup में विराट कोहली को मिल सकता है आराम तो ये खिलाडी करेगा कप्तानी

  • भारत ने इंग्लैंड के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले का पूरा फायदा उठाते हुए लंच तक उसके चार विकेट 57 रन तक निपटा दिए थे।
  • भारत ने लंच और चायकाल के बीच दो विकेट और निकाले।
  • तीसरे सत्र में इंगलैंड के निचले क्रम ने सराहनीय संघर्ष किया और टीम को कुछ हद तक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया |
  • वरना इंगलैंड ने एक समय अपने छह विकेट मात्र 86 रन पर गंवा दिए थे।

Share this story