PM Modi आज करेंगे Payments Bank का उद्घाटन, 650 शाखाओं की होगी शुरुआत

PM Modi आज करेंगे Payments Bank का उद्घाटन, 650 शाखाओं की होगी शुरुआत

India post Payments Bank भारतीय डाक विभाग की तरफ से शुरू किया गया है|

डेस्क-PM Modi आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 'इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक' (आईपीपीबी) का शुभारंभ करेंगे| आईपीपीबी की देश भर में 650 शाखाएं और 3250 एक्सेस प्वाइंट होंगे, जहां समानांतर रूप से शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे|

पैसा ट्रांसफर और बिल जमा करने जैसी सुविधाएं

  • इस व्यवस्था के लागू होने से देश से सभी post office 31 दिसंबर 2018 तक आईपीपीबी प्रणाली से जुड़ जाएंगे|
  • आईपीपीबी के माध्यम से भुगतान के अलावा पैसा ट्रांसफर और बिल जमा करने जैसी सुविधाएं भी दी जाएगी|
  • देश भर में सभी 1.55 लाख डाकघर 31 दिसंबर, 2018 तक आईपीपीबी प्रणाली से जुड़ जाएंगे|

Idea Cellular और Vodafone का पूरा हो गया Fusion

आम आदमी के लिए एक सुगम

  • आईपीपीबी को आम आदमी के लिए एक सुगम, किफायती और भरोसेमंद बैंक के रूप में स्थापित करने की कोशिश की जा रही है, ताकि केन्द्र सरकार के वित्तीय समावेश उद्देश्यों को तेजी से पूरा करने में हेल्प मिल सके|
  • देश के हर कोने में फैले post office के 3,00,000 से अधिक डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों के विशाल नेटवर्क से इसे काफी प्रॉफिट मिलेगा|
  • आईपीपीबी भारत में लोगों तक बैंकों की पहुंच बढ़ाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाएगा|

ये भी सुविधाए कराएगा उपलब्ध

आईपीपीबी बचत और चालू खातों, धन हस्तांतरण, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण, बिल और उपयोगिता भुगतान और उद्यम एवं वाणिज्यिक भुगतान जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा, इन सुविधाओं एवं इससे जुड़ी अन्य संबंधित सेवाओं को बैंक के अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए बहु-विकल्प माध्यमों (काउंटर सेवाएं, माइक्रो-एटीएम, मोबाइल बैंकिंग एप, एसएमएस और आईवीआर) के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा|

Bathroom में यूज़ करते है Phone तो हो सकती हैं ये problems

ब्याज और डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा

  • India post Payments Bank भारतीय डाक विभाग की तरफ से शुरू किया गया है|
  • इसमें आप सेविंग्स अकाउंट के साथ करंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं|
  • इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक न सिर्फ आपको बचत खाते पर ज्यादा ब्याज देगा, बल्क‍ि यह आपको डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा भी देगा|
  • अब आप अपने घर पर बैठ कर ही बैंक खाता खुलवा सकेंगे|

Share this story