AsiaCup2018 रोहित शर्मा AsiaCup के बने कप्तान और धवन की भी बढ़ी जिम्मेदारी

AsiaCup2018 रोहित शर्मा AsiaCup के बने कप्तान और धवन की भी बढ़ी जिम्मेदारी

विराट कोहली को AsiaCup से आराम दिया

डेस्क-AsiaCup2018 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया। चयनकर्ताओं ने विराट कोहली को AsiaCup से आराम दिया है उनके स्थान पर रोहित शर्मा को को कप्तान बनाया है संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले टूर्नामेंट के लिए शनिवार को 16 सदस्यीय टीम की कमान सौंपी। वहीं शिखर धवन को उप-कप्तान बनाकर बढ़ी जिम्मेदारी दी गई। धवन की यह बड़ी जिम्मेदारी इसलिए भी बनती है क्योंकि उन्हें पहली बार टीम का उप-कप्तान बनाया गया।

टीम में मनीष पांडे की वापसी हुई। वहीं राजस्थान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद टीम में एकमात्र नया चेहरा है। पांडे लगातार अच्छा नहीं खेल सके हैं लेकिन चार टीमों की श्रृंखला में वापसी करते हुए उन्होंने इंडिया बी के लिए चार मैचों में 306 रन बनाए थे। वहीं टीम में खलील अहमद को पहली बार चुना गया।

AsianGames2018 ब्रिज में प्रणव बर्धन और शिबनाथ सरकार की जोड़ी ने भारत एक और Gold medal मिला

AsianGames2018 भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल ने पुरुषों की 49 किलो में Gold medal जीते

AsiaCup टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप कप्तान), केएल राहुल, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश काॢतक, हाॢडक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद।

Share this story