AsiaCup में दिखेगा टीम इंडिया में यह नया चेहरा

AsiaCup में दिखेगा टीम इंडिया में यह नया चेहरा

धवन को पहली बार टीम का उप-कप्तान बनाया गया

डेस्क-AsiaCup2018 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया। चयनकर्ताओं ने विराट कोहली को AsiaCup से आराम दिया है उनके स्थान पर रोहित शर्मा को को कप्तान बनाया है संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले टूर्नामेंट के लिए शनिवार को 16 सदस्यीय टीम की कमान सौंपी। वहीं शिखर धवन को उप-कप्तान बनाकर बढ़ी जिम्मेदारी दी गई। धवन की यह बड़ी जिम्मेदारी इसलिए भी बनती है क्योंकि उन्हें पहली बार टीम का उप-कप्तान बनाया गया।

इस AsiaCup क्रिकेट टूर्नामेंट में राजस्थान के टोंक शहर से उस खिलाड़ी को भारतीय टीम में जगह मिली है जो कभी खेलने के लिए घर में मार खाता था। लेकिन अब उसके घर में उस समय खुशी की लहर दाैड़ उठी, जब उन्हें खबर मिली कि उनके बेटे को टीम इंडिया में चुना गया। यह खिलाड़ी कोई आैर नहीं, बल्कि खलील खुर्शीद अहमद हैं।

AsiaCup2018 रोहित शर्मा AsiaCup के बने कप्तान और धवन की भी बढ़ी जिम्मेदारी

AsianGames2018 भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल ने पुरुषों की 49 किलो में Gold medal जीते

  • शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले AsiaCup टूर्नामेंट के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया,
  • जिसमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद का नाम भी शामिल है।
  • टूर्नामेंट 15 से 28 सितंबर के बीच यूएई में आयोजित किया जाएगा
  • भारत 19 सितंबर को अपना दूसरा मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।

IPL में लगी थी करोड़ों की बोली
खलील अहमद उस समय सुर्खियों में आए थे जब IPL2018 के लिए उनकी बोली करोड़ों लगाई गई। उन्हें SRH ने 3 करोड़ चुकाकर अपनी टीम में शामिल किया था। जब वह सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट का फाइनल खेलकर कोलकाता से राजस्थान के टोंक शहर लौट रहे थे तो उन्हें खबर मिली की उन्हें आईपीएल टीम में चुना गया। उन्हें एक ही मैच खेलने का माैका मिला था, जिसमें उन्होंने 3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए बिना कोई विकेट लिए 38 रन दिए थे। खलील पिछले दो सीजन में DD से जुड़े थे, लेकिन उन्हें खेलने काम माैका नहीं मिला।

Share this story