टूरिस्ट बस हुई भीषण हादसे का शिकार

टूरिस्ट बस हुई भीषण हादसे का शिकार
  • ड्राइवर को झपकी के चलते खड़े ट्रक में जा घुसी बस
  • 30 घायलों में से 6 की हालत ज्यादा गंभीर

बाराबंकी - सुबह करीब साढ़े चार बजे एक टूरिस्ट बस हुई भीषण हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा नगर कोतवाली क्षेत्र के सफेदाबाद में अवध लॉ डिग्री कॉलेज के सामने हुआ। दरअसल लखनऊ-फैजाबाद हाईवे पर तीर्थ यात्रियों के भरी तेज रफ्तार टूरिस्ट बस एक खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे बस में सवार करीब 30 तीर्थयात्री घायल हो गए।

जिनमें से 6 तीर्थयात्रियों की हालत ज्यादा गंभीर है। जानकारी के मुताबिक ड्राइवर ने नींद की झपकी आने की वजह से बस से अपना नियंत्रण खो दिया और बस लेकर खड़े ट्रक में घुस गया। बस में 70 के करीब तीर्थयात्री सवार थे।


वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंची NHAI की पेट्रोलिंग टीम ने घायलों को तुरंत बस से निकाला और गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बस में सवार तीर्थ यात्रियों ने बताया कि वह सभी पशिम बंगाल में हुगली के रहने वाले हैं और हरिद्वार से दर्शन करके अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे। वहीं जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर ए.के. शुक्ला ने बताया कि 6 यात्रियों की हालत ज्यादा गंभीर है, जिनको प्राथमिक इलाज के बाद रेफर किया जा रहा है।

Share this story