आर एस एस के कार्यक्रम में राहुल की होगी ना पुनिया ने किया दावा नसीमुद्दीन ने भी किया समर्थन

आर एस एस के कार्यक्रम में राहुल की होगी ना पुनिया ने किया दावा नसीमुद्दीन ने भी किया समर्थन

आरएसएस के निमन्त्रण के बावजूद उनके कार्यक्रम में नही जायेंगे राहुल गाँधी ,

रिलायन्स को लाभ पहुँचाने के लिए बढ़ रहे हैं डीजल - पेट्रोल के दाम - पी.एल.पुनिया (राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता कॉंग्रेस )

बाराबाकी-2019 के लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपने - अपने प्रयास शुरू कर दिए है तो वहीं काँग्रेस भी अब इस मौके को किसी तरह से हाथ से जानें नही देना चाहती ।

यही कारण है कि अब उसके बड़े नेता अब मैदान में उतर चुके है । इसी क्रम में आज बाराबंकी में राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डाक्टर पी.एल.पुनिया और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी आज प्रेस के सामने आए । इस दौरान पुनिया ने कहा जी अगर आरएसएस का निमंत्रण आता है तो भी राहुल गांधी उनके कार्यक्रम में नही जाएंगे । देश में डीजल और पेट्रोल के बढ़ रहे बेतहाशा दाम पर उन्होंने अजीब तर्क देते हुए कहा कि दामों की बढ़ोत्तरी सिर्फ रिलायन्स को फायदा पहुचाने के लिए की जा रही है ।

एससी/एसटी एक्ट का श्रेय उन्होंने भाजपा को न देकर दलित आन्दोलन को इसका श्रेय देते हुए कहा कि भाजपा ने मजबूरी में इस बिल को पास किया है । प्रदेश में शिवपाल सिंह यादव का नाम लिए बगैर कहा कि महागठबंधन बनने से कोई नही रोक सकता भाजपा सिर्फ तरह - तरह के हथकण्डे अपना कर यह संदेश देना चाहती है कि महागठबंधन नही बन रहा है जबकि सच्चाई यह है कि महागठबंधन बन रहा है और भाजपा जा रही है ।

बाराबंकी में आज राज्यसभा सांसद और काँग्रेस के राष्टीय प्रवक्ता डाक्टर पी.एल.पुनिया के आवास पर पुनिया और नसीमुद्दीन सिद्दीकी मीडिया के सामने रूबरू हुए । इस दौरान दोनों नेताओं ने केन्द्र में सत्तासीन भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया ।

देश में बढ़ रहे डीजल - पेट्रोल के दामो पर डॉक्टर पुनिया ने एक अजीब तर्क दे डाला । पुनिया ने कहा कि डीजल - पेट्रोल के दामों की बढ़ोत्तरी सिर्फ रिलायंस को फायदा पहुँचाने के इरादे से की जा रही है वर्ना क्या कारण है कि देश भर में बन्द चल रहे रिलायन्स के सभी पेट्रोल पम्प क्यों चालू कर दिए गए । राहुल जी चिल्ला - चिल्ला कर कह रहे है कि यह सरकार सिर्फ चार -पाँच लोगों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है । देश भर में आज ठेके अडानी को दिए जा रहे है अम्बानी को फायदा पहुँचाया जा रहा है । यह एक खेल खेला जा रहा है जो अब जनता समझ रही है ।

आरएसएस के कार्यक्रम में राहुल गाँधी को निमंत्रण दिए जाने की चर्चा के सवाल पर पुनिया ने कहा कि मैं एक जिम्मेदार कार्यकर्ता और प्रवक्ता होने के नाते यह कह रहा हूँ कि अगर आरएसएस का निमंत्रण राहुल जी के पास आता है तो वह आरएसएस के कार्यक्रम में नही जाएंगे । पुनिया के इस दावे के समर्थन उनके बगल में बैठे पूर्व मन्त्री और पूर्व में मायावती के करीबी रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भी यह कहते हुए किया कि पुनिया जी जिम्मेदार नेता है और महत्वपूर्व पद पर है यह जो कह रहे है सही कह रहे है ।

प्रदेश में शिवपाल सिंह यादव द्वारा नया मोर्चा बना कर महागठबंधन में वोटों के बिखराव पर पुनिया ने कहा कि राहुल जी ने हमेशा यह कहा है कि आरएसएस और भाजपा के मंसूबों को नाकामयाब करने के लिए वह किसी भी हद तक जाएंगे । राज्यों में क्षेत्रीय दलों से गठबन्धन भी करेंगे और महागठबंधन भी बनेगा मगर भाजपा अक्सर कुछ न कुछ करके यह सन्देश देना चाहती है कि महागठबंधन नही बन रहा है मगर यह बात सही है कि महागठबंधन बनेगा और भाजपा जाएगी ।

राहुल जी ने भी प्रधानमंत्री के मुद्दे पर भी स्पष्ट किया है कि चुनाव बाद सब बैठकर यह मसला तय कर लेंगे इस पर सभो दलों ने अपनी सहमति दे दी है ।शिवपाल सिंह यादव क्या असर डालेंगे इस पर पुनिया ने कहा कि मुझे नही पता कि वह क्या करेंगे मगर नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पुनिया की बात काटते हुए कहा कि शिवपाल यादव क्या करेंगे यह अभी स्पष्ट ही नही है । नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने उल्टा हमसे सवाल करते हुए कहा कि अगर आपको उनकी रणनीति पर कोई जानकारी हो तो आप बता दीजिए हमारी भी जनरल नॉलेज बढ़ जाएगी । इस पर पुनिया ने कहा कि भाजपा खुद न जाने कितने दलों के साथ खड़ी है । कुछ राज्यों में तो उनके केवल दो विधायक है और दस दलों के साथ सरकार बना ली और कहते है कि वहाँ भगवा फहर गया ।


एससी / एसटी एक्ट पर पुनिया ने कहा कि इसका श्रेय भाजपा को नही जाता है बल्कि इसका सारा श्रेय देश भर में हुए दलित आन्दोलन को जाता है । भाजपा को इस दलित आन्दोलन के आगे मजबूर होकर इसे पास कराना पड़ा ।

Share this story