आसुरी व्रत्तियों व बुराइयों के नाश का संदेश है जन्माष्टमी : बीकेे सुरेन्द्र दीदी

आसुरी व्रत्तियों व बुराइयों के नाश का संदेश है जन्माष्टमी : बीकेे सुरेन्द्र दीदी

वाराणसी स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय परिवार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

डेस्क-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के वाराणसी जोन मुख्यालय परिसर मे धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया।

झूला झूलते नन्हे कृष्ण के अलावा कैलाश पर्वत की वादियों में राधा कृष्ण और शिवलिंग की मनोरम झांकी आगन्तुकों का मन बरबस मोह रही थी।

इस बीच नन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक न्रत्य ने लोगों को खूब आकर्षित किया। श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षेत्रीय निदेशक राजयोगिनी बीके सुरेन्द्र दीदी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

  • उन्होने कहा कि आज मानव विकारों व बुराइयों की कैद में है।
  • ऐसे समय में परमात्मा इस धरा पर अवतरित होकर हमें पाप , विकार के बंधन से मुक्त कराने का दिब्य व अलौकिक कर्तब्य कर रहे हैं।

Health के लिए फायदेमंद होता है पान का पत्ता

विशिष्ट अतिथि एस पी प्रोटोकाल आईपीएस विकास कुमार वैद्य ने कहा कि क्रष्ण का जीवन दर्शन हमें अनेक समस्याओं और प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच से आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
वाराणसी जोन के प्रबन्धक बीके दीपेन्द्र भाई ने मानवीय मूल्यों व दिब्य गुणों से युक्त बनकर समाज को एक नई दिशा देने के लिए आगे आने का लोगों से आह्वान किया़। बीके विपिन भाई ने इस अवसर पर कहा कि अपने श्रेष्ठ कर्मों द्वारा धरती को गोकुल गांव बनाने की जरुरत है। उपस्थित आजमगढ़ क्षेत्र की संचालिका बीके रंजना दीदी, कार्यक्रम संचालिका राजयोग शिक्षिका तापोशी बहन के अलावा बीके पूनम, पूर्णिमा, प्रियंका, रेखा, सरिता , प्रभा बहनों ने वाराणसीवासियों को क्रष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी। झॉकी निर्माण व निर्देशन में ब्रह्मा कुमार राजकुमार, राजू, गंगाधर, प्रदीप, सूरज , डा० दिनेश, अशोक, सत्य नरायण आदि का विशेष योगदान रहा।

Health Insurance लेना अब आपके लिए होगा फायदेमंद


Share this story