USOpen सेरेना विलियम्स ने अमेरिकी ओपन में सेमीफाइनल में बनाई जगह

USOpen सेरेना विलियम्स ने अमेरिकी ओपन में सेमीफाइनल में बनाई जगह

पहला सेट अपने नाम किया और दूसरे में भी 4-0 की बढ़त बनाई

डेस्क-USOpen सेरेना विलियम्स ने धीमी शुरुआत से उबरते हुए आठवीं वरीय कैरोलिन प्लिसकोवा को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराकर अमेरिकी ओपन के महिला एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई। रिकार्ड की बराबरी करने वाले 24वें ग्रैंडस्लैम के लिए चुनौती पेश कर रही अमेरिकी की सेरेना ने शुरुआत में ही अपनी र्सिवस गंवा दी थी लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार आठ गेम जीतकर पहला सेट अपने नाम किया और दूसरे में भी 4-0 की बढ़त बनाई।

सेरेना को इसके बाद उस खिलाड़ी को हराने में अधिक परेशानी नहीं हुई जिसने 2016 में यहां उन्हें हराया था। सेरेना ने पहले सेट में 1-3 से पिछडऩे के संदर्भ में कहा, मैं सिर्फ बेहतर खेल खेलना चाहती थी। मैं सोच रही थी कि मैं इससे बेहतर खेल सकती हूं। प्लिसकोवा को 12 ब्रेक प्वाइंट मिले लेकिन इसमें से वह सिर्फ दो का ही फायदा उठा सकी। सेरेना ने 13 ऐस लगाए।

Asia Cup के लिए पाकिस्तान 16 सदस्यीय टीम की हुई घोषणा

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने मैच से लिया संन्यास

  • सेमीफाइनल में सेरेना का सामना अनास्तसिजा सेवास्तोवा से होगा।
  • लातविया की 19वीं वरीय अनास्तसिजा ने गत चैंपियन स्लोएन स्टीफन्स को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराया।
  • महिला एकल के अन्य क्वार्टर फाइनल में स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो की भिड़ंत 2017 की उप विजेता मेडिसन कीज से होगी |
  • जबकि जापान की नाओमी ओसाका को युक्रेन की लेसिया सुरेनको से भिडऩा है।

Share this story