केरल में बाढ़ के बाद अब Rat Bite Fever बीमारी से 13 लोगो की हुई मौते

केरल में बाढ़ के बाद अब Rat Bite Fever बीमारी से 13 लोगो की हुई मौते

Rat fever के 1408 मामले सामने आए थे

केरल-केरल में पहले बाढ़ से लोग परेशान थे अब केरल में बाढ़ का पानी कम होने के बाद Leptospirosis/ Rat Bite Fever बीमारी से लोगो की मौते हो रही है अभी तक 13 लोगो की मौते हो चुकी है |

केरल स्वास्थ्य मंत्री केके शैलाजा ने कहा कि मामलों या मौतों की संख्या में कोई वृद्धि नहीं हुई है बाढ़ की वजह से हमें Leptospirosis के अधिक मामलों की उम्मीद है लेकिन मामलों की संख्या में अब कमी आई है।

प्रेम करना सीखना है तो इनसे सीखें

bharat bandh पर विरोधियों ने कई जगहों पर किया हंगामा 144 धारा हुआ लागू

  • वही 1 सितंबर 2018 तक Rat Bite fever के 788 मामले पाए गए हैं जिनमें 36 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • Rat fever के 1408 मामले सामने आए थे जिनमें 80 लोगों की मौत हुई थी।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार 3 तक लगभग 200 लोगों में Rat Bite Fever की पुष्टि हुई है।
  • केरल में बाढ़ और बारिश के चलते 15 अगस्त से अब तक लगभग 500 लोगों की जान जा चुकी है
  • लाखों लोग बेघर हो चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि केरल में आई बाढ़ से राज्य को करीब 30 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

केरल में बाढ़ प्रभावितों को घरों की मरम्मत और जीर्णोद्धार के लिए स्टेट बैंक, एलआईसी और मुथूट होम ने सस्ता ऋण देने की घोषणा की है। एसबीआई ने 10 लाख रुपये तक का टर्म लोन 8.45 फीसदी पर देने का प्रस्ताव दिया है। बैंक ने कहा है कि विशेष ब्याज दर का लाभ 30 नवंबर से पहले आवेदन करने वालों को ही मिलेगा। वहीं एलआईसी ने 15 लाख तक का लोन 8.5 फीसदी पर देने की घोषणा की है। इसके लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन करना होगा।

Share this story