INDvsENG Alastair cook को जीत की विदाई देना चाहेगी इंग्लैंड टीम

INDvsENG Alastair cook को जीत की विदाई देना चाहेगी इंग्लैंड टीम

Alastair cook को जीत की विदाई देना चाहेगी इंग्लैंड टीम

डेस्क-INDvsENG टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथा टेस्ट मैच जिनमे टीम इंडिया को हार मिली थी| वही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान Alastair cook के विदाई टेस्ट में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी |

इंग्लैंड 1-3 से आगे है और इस तरह से टेस्ट मैच भी अपने नाम कर लिए है और आज पांचवा टेस्ट मैच खेला जायेगा है यह मैच 3:30 शुरू होगा |

पिछले 15 साल में विदेशी दौरों पर जाने वाली यह सर्वश्रेष्ठ टीम है

वही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान Alastair cook के विदाई टेस्ट में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगे |विराट कोहली की टीम चाहेगी। भारत के लिए 2-3 का नतीजा 1-4 से कहीं बेहतर होगा और टीम टेस्ट जीत के लिए बेताब है। मुख्य कोच रवि शास्त्री ने यह कहकर टीम का मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया है कि यह पिछले 15 साल में विदेशी दौरों पर जाने वाली यह सर्वश्रेष्ठ टीम है।

इंग्लैंड के बल्लेबाज Alastair cook ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया

लड़कियों को उनके Boyfriend की याद आती है तो क्या करती हैं जानिए

कोहली की टीम 2018 में दोनों विदेशी श्रृंखलाएं गंवाने के बावजूद अब तक अपनी शीर्ष टेस्ट रैंकिंग बचाने में सफल रही है। टीम का संयोजन एक बार फिर चर्चा का विषय है। टीम इंडिया सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाडिय़ों के साथ उतरना चाहेगी लेकिन प्रयोग की संभावना भी बनी हुई है।

  • टेस्ट टीम में पृथ्वी शाॅ को शामिल करने से पता चलता है कि भारतीय चयनकर्ताओं की नजरें सलामी बल्लेबाजों के विकल्प पर टिकी हैं।
  • मुरली विजय के टीम से बाहर होने के बाद चयनकर्ताओं को अपनी योजनाएं जल्द ही पुख्ता करनी होगी |
  • क्योंकि टीम दिसंबर में आस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। कुछ लोगों का मानना है
  • पृथ्वी को International Cricket के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के खिलाफ परखा जाना चाहिए।
  • अगर वह इस एकमात्र टेस्ट में विफल भी रहता है तो भी 18 साल की उम्र के कारण उसके पास दोबारा आगे बढऩे का पर्याप्त समय होगा।

मेथी के दाने Health के लिए होते हैं फायदेमंद


Share this story