Rahul Gandhi गये कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर

Rahul Gandhi गये कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर

कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गये Rahul Gandhi अपनी तस्वीरों को साझा कर रहे हैं|

डेस्क-कांग्रेस अध्यक्ष Rahul Gandhi इन दिनों कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर हैं| राहुल गांधी अपने सोशल नेटवर्किंग साइट पर वहां की तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं|

शुक्रवार को राहुल गांधी ने अपने ट्विटर पर कैलाश पर्वत का एक वीडियो शेयर किया है| इस वीडियो के कैप्शन में राहुल ने लिखा, 'शिव ब्रह्मांड हैं|'

इस वीडियो के साथ ही राहुल गांधी की एक तस्वीर सामने आई है| एक पत्रकार ने राहुल के साथ अपनी तस्वीर को साझा किया है और दावा किया है कि राहुल मानसरोवर में ही हैं|

मेथी के दाने Health के लिए होते हैं फायदेमंद

पर्वत की शरण में आना सौभाग्य की बात ,बोले राहुल

  • इससे पहले राहुल गांधी ने गुरुवार को कैलाश मानसरोवर यात्रा की कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा था, 'इस विशालकाय पर्वत की शरण में आना सौभाग्य की बात है|'
  • इससे पहले राहुल ने ट्वीट किया था कि एक इंसान कैलाश की यात्रा तभी कर सकता है जब उसे बुलावा आता है, मैं इस बात से खुश हूं कि मुझे ये मौका मिला|
  • आगे उन्होंने लिखा, 'मुझे जो कुछ भी यहां पर देखने का मौका मिलेगा मैं देखूंगा और आपके साथ शेयर भी करूंगा|'

मानसरोवर झील का पानी बेहद शांत, स्थिर और कोमल

एक और ट्वीट में कांग्रेस अध्यक्ष Rahul Gandhi ने मानसरोवर झील की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'मानसरोवर झील का पानी बेहद शांत, स्थिर और कोमल है। यह झील सबकुछ देती है और कुछ नहीं लेती।झील के पानी को कोई भी ग्रहण कर सकता है.. कोई घृणा नहीं है। इसलिए इस जल को भारत में पूजा जाता है।'

आयुष्मान भारत का UP के इतने करोड़ व्यकित उठा सकते है इस लाभ

क्यों गये हैं कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर Rahul Gandhi

26 अप्रैल को कर्नाटक की यात्रा के समय कांग्रेस अध्यक्ष के विमान में तकनीकी खराबी आने की वजह से विमान बाईं ओर तेजी से झुक गया और तेजी से नीचे आने लगा था हालांकि इसके बाद विमान संभल गया और सुरक्षित नीचे उतरा|

इसके तीन दिन बाद 29 अप्रैल को गांधी ने एक रैली के दौरान कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने की घोषणा कर दी थी|

Share this story