बहराइच में आज सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण बंसल ड्रग एजेंसी में लगी आग इतने करोड़ की दवाएं हुई राख

बहराइच में आज सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण बंसल ड्रग एजेंसी में लगी आग इतने करोड़ की दवाएं हुई राख

शॉर्ट सर्किट के कारण बंसल ड्रग एजेंसी में आग लग गई करोड़ों की दवाएं राख

बहराइच-बहराइच में आज सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण बंसल ड्रग एजेंसी में आग लग गई जिसके कारण से करोड़ों की दवाएं राख हो गईं फायर ब्रिगेड और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) इस जगह पर मौजूद हैं। करीब 2 घंटे समय बाद भी दमकल आग को काबू नही कर पाई है और कुछ समय बाद टैंक का पानी भी खत्म हो गया | फिर से दमकल टीम बुलाकर आग पर काबू पाने के प्रयास किया जा रहा है।

तीन मंजिले मकान में चार सिलेंडर भी रखे थे जिसमें से दो सिलेंडर फटने के तेजी धमाके हो चुके हैं। बंसल ड्रग एजेंसी बहराइच की सबसे बड़ी ड्रग एजेंसी है। एजेंसी के मालिक व्यवसायी नितिन बंसल अपने तीन मंजिला मकान में नीचे एजेंसी चलाते हैं जबकि ऊपर की दो मंजिलों में परिवार रहता है।

आयुष्मान भारत का UP के इतने करोड़ व्यकित उठा सकते है इस लाभ

CPL मैच में न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज Colin Munro ने चौकों-छक्कों की पारी खेली

  • शुक्रवार सुबह करीब छह बजे एजेंसी से धुआं उठता देख कुछ लोगों ने शोर मचाया तो नितिन और परिवार के लोग नीचे पहुंचे।
  • एजेंसी का शटर खोला तो धुआं ही धुआं भरा था। कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगीं।
  • तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को खबर की गई लेकिन करीब दो घंटे बाद दमकल टीम पहुंची |

Share this story