Apple के सबसे बड़े iPhone की कीमत हुई लीक

Apple के सबसे बड़े iPhone की कीमत हुई लीक

जर्मनी की एक वेबसाइट macerkopf.de पर Apple के सबसे बड़े iPhone की कीमत लीक हो गई है|

डेस्क-अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी Apple एप्पल जल्द ही iPhone Xs सीरीज के नए फोन लॉन्च करेगी| इसकी लॉन्चिंग डेट 12 सितंबर को रखी गई है|

इस इवेंट के इनवाइट्स भी भेजे जा चुके हैं| इस बार कंपनी तीन नए iPhone लॉन्च करेगी| इसमें iPhone Xs,iPhone Xs Max और LCD डिस्प्ले वाला 6.1-इंच iPhone लॉन्च हो सकता है| लॉन्चिंग से ठीक पहले ही Apple के नए फोन्स से जुड़ी कई जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है| जर्मनी की एक वेबसाइट macerkopf.de पर फोन की कीमत भी लीक हो गई है|

In-screen फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ Vivo V11 Pro,वॉटरड्रॉप पायदान 25,909 रुपये पर हुआ लॉन्च

जाने क्या होगी कीमत

  • 64 जीबी वाले iPhone Xs की कीमत €909 (लगभग 75,000 रुपए) और iPhone Xs Max की कीमत €1,149 (96,000 रुपए) होगी|
  • वहीं, अगर 256 जीबी वाले वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत €170 (14,000 रुपए) ज्यादा हो सकती है|
  • इसके अलावा Xs सीरीज का बेस 6.1-इंच LCD वर्जन €799 (66,000 रुपए) में लॉन्च किया जा सकता है|

Apple का सबसे बड़ा iPhone होगा XS Max

  • iPhone XS Max सबसे बड़ा iphone होगा|
  • इसमें OLED डिस्प्ले, पोर्ट्रेट मोड सपोर्ट के साथ डुअल रियर कैमरा होगा जिसमें 2X जूम के साथ सेंसर में डुअल OIS होगा|
  • वहीं, iPhone 9 या 6.1-इंच LCD डिस्प्ले वाले iPhone में पीछे सिंग कैमरा सेटअप दिया जा सकता है|
  • इसमें भी फ्रंट में Face ID फीचर और ट्रू डेप्थ कैमरा होगा|
  • iPhone XS Max की बात करें तो इसमें एप्पल का फास्टेस्ट A12 चिप सेट और 4GB RAM दी गई है|

आयुष्मान भारत का UP के इतने करोड़ व्यकित उठा सकते है इस लाभ

Gold कलर ऑप्शन में आएगा iPhone XS

  • iPhone XS की जो नई तस्वीर लीक हुई है, जिसमें गोल्ड कलर ऑप्शन देखने को मिलेगा|
  • इसे बेन गेस्किन ने अपने ट्विटर से शेयर किया है|
  • iPhone की जो तस्वीर उन्होंने पोस्ट की है, इसमें फ्रंट और बैक देखा जा सकता है|
  • बेन इंडस्ट्री की खबरों पर नजर रखते हैं और इसी तरह की लीक्ड तस्वीरें जारी करते हैं|
  • iPhone XS को कंपनी तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है|

Apple Watch 4 भी होगी लॉन्च

  • Apple इसी इवेंट में एप्पल वॉच 4 भी लॉन्च करेगी|
  • लीक हुई तस्वीरों में दिखाया गया है कि एज-टू-एज डिस्प्ले है|
  • इस बार एप्पल वॉच में पहले के मुकाबले 15 फीसदी ज्यादा बड़ा डिस्प्ले होगा|

Share this story