ISSF World Championships में निशानेबाज हृदय हजारिका ने 10 Meter Air Rifle में gold medal जीता

ISSF World Championships में निशानेबाज हृदय हजारिका ने 10 Meter Air Rifle में gold medal जीता

SSF WorldChampionships Junior 10 Meter Air Rifle में स्वर्ण पदक जीते

डेस्क-ISSFWorldChampionships दक्षिण कोरिया के चांगवोन में चल ISSFWorldChampionships में वही भारतीय निशानेबाज हृदय हजारिका ने ISSF WorldChampionships Junior 10 Meter Air Rifle में स्वर्ण पदक जीते है फाइनल के लिये क्वालीफाई करने वाले अकेले भारतीय हजारिका ने 627.3 का स्कोर किया। फाइनल में उनका और ईरान के मोहम्मद आमिर नेकूनाम का स्कोर 250.1 रहा।

हजारिका ने शूट आफ में जीत दर्ज की। रूस के ग्रिगोरी शामाकोव को कांस्य पदक मिला। भारतीय टीम 1872.3 अंक लेकर चौथे स्थान पर रही जिसमें हजारिका दिव्यांश पंवार और अर्जुन बाबुटा शामिल थे। भारतीय महिला 10 मीटर एयर राइफल टीम ने 1880.7 के स्कोर के साथ विश्व रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भारतीय टीम में शामिल इलावेनिल वालारिवान (631), श्रेया अग्रवाल (628.5) और मानिनी कौशिक (621.5) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

पाकिस्तान के Army Chief ने भारत को ये कहा कर धमकी दी

ISSF WorldChampionships Junior स्वर्ण पदक विजेता इलावेनिल ने नया जिनयर विश्व रिकार्ड भी बनाया। सीनियर वर्ग में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में भारत को निराशा हाथ लगी क्योंकि कोई भी भारतीय फाइनल में जगह नहीं बना सका। Asian Games के रजत पदक विजेता संजीव राजपूत 58वें स्थान पर रहे। स्वप्निल कुसाले 55वें और अखिल शेरोन 44वें स्थान पर रहे। भारतीय टीम 11वें स्थान पर रही।

Share this story