INDvsENG Hanuma Vihari भारत के 292 टेस्ट खिलाडी बने

INDvsENG Hanuma Vihari भारत के 292 टेस्ट खिलाडी बने
Hanuma Vihari का औसत किसी भी खिलाड़ी से बेहतर 

डेस्क-INDvsENG टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवा टेस्ट मैच अभी कुछ समय बाद शुरू होने जा रहे है इंग्लैंड ने जीता टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है |

भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीका में 1-3 की बढ़त बना चुकी |

Health के साथ -साथ आपकी Skin problem को दूर करता है दही

  • टीम इंडिया की ओर से इस मैच में दो बदलाव किए गए हैं.
  • कोहली ने हार्दिक पांड्या और आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है जबकि मिडिल ऑर्डर में Hanuma Vihari को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है.
  • इस वक्त फर्स्ट क्लास क्रिकेट में Hanuma Vihari का औसत किसी भी खिलाड़ी से बेहतर है.
  • दूसरी तरफ अश्विन की जगह रविन्द्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है.
  • अश्विन अपनी चोट से परेशान हैं जो उन्हें तीसरे टेस्ट के दौरान लगा था |
  • Hanuma Vihari भारत के 200 टेस्ट खिलाडी बने है |

आयुष्मान भारत का UP के इतने करोड़ व्यकित उठा सकते है इस लाभ


Share this story