INDvsENG Alistair cook cook और Moeen Ali की अर्धशतकीय पारी के बदौलत इंग्लैंड ने 198 रन बनाये

INDvsENG Alistair cook cook और Moeen Ali की अर्धशतकीय पारी के बदौलत इंग्लैंड ने 198 रन बनाये

Alistair cook cook ने 71 रनों की पारी खेली

डेस्क-INDvsENG टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवा टेस्ट मैच जंहा इंग्लैंड के Alastair cook अपना आखिरी मैच खेल रहे है अपने आखिरी टेस्ट मैच में Alistair cook cook ने 71 रनों की पारी खेली है और Moeen Ali ने 50 रनों की पारी खेली है|

वही टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह की आखिरी सत्र में घातक गेंदबाजी से भारत ने शुक्रवार को यहां शानदार वापसी करके इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच का पहला दिन पूरी तरह से अपने नाम कर दिया।

  • इंग्लैंड का स्कोर एक समय एक विकेट पर 133 रन था लेकिन पहले दिन का खेल समाप्त होने तक वह सात विकेट पर 198 रन बनाकर जूझ रहा था।
  • पहले दो सत्र में विकेट से महरूम रहे इशांत ने 28 रन देकर तीन और बुमराह ने 41 रन देकर दो विकेट लिये हैं।
  • स्पिनर रविंद्र जडेजा ने भी 57 रन के एवज में दो विकेट हासिल किये।
  • मोहम्मद शमी ने भी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला।

INDvsENG Alastair cook को जीत की विदाई देना चाहेगी इंग्लैंड टीम

Hockey World Cup 2018 पुरुष और महिला दोनों वर्गों में कुल 16-16 टीमें लेंगी भाग

  • अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे Alistair cook की धीमी लेकिन ठोस पारी और दूसरे छोर से Moeen Ali के पिच पर टिके रहने के कारण भारत पहले दो सत्र में केवल एक विकेट हासिल कर पाया |
  • लेकिन चाय के विश्राम के बाद एकदम से कहानी बदल गयी।
  • कुक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
  • Alistair cook ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की लेकिन वह पिछली नौ पारियों के बाद पहली बार अर्धशतक जमाने में सफल रहे।
  • उन्होंने 190 गेंदें खेलकर 71 रन बनाये तथा इस बीच अपने सलामी जोड़ीदार कीटोन जेङ्क्षनग्स (23) के साथ पहले विकेट के लिये 60 और मोईन अली (50) के साथ तीसरे विकेट के लिये 73 रन की उपयोगी साझेदारियां की।

नमक है हमारी life का आधार और बेहतरीन कुदरती संरक्षक


Share this story