IndvsEng test टीम इंडिया पांचवा टेस्ट मैच हराने के कगार पर

IndvsEng test टीम इंडिया पांचवा टेस्ट मैच हराने के कगार पर

छह विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए

डेस्क-Ind vs Ing test इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को गवा चुकी दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक पहली पारी में भारत ने 51 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया अभी इंग्लैंड द्वारा पहली पारी में बनाए गए 332 के स्कोर से 158 रन पीछे है, जबकि उसके चार विकेट बाकी हैं।

ENG 332

IND 174/6 (51.0 Ovs)

CRR: 3.41
Day 2: Stumps - India trail by 158 runs

Lokesh Rahul 37 रन बना कर आउट हुए और Shikhar Dhawan 4 और Cheteshwar Pujara 37 रन बना कर आउट जुए है जब कि कप्तान विराट कोहली ने 49 रनों की पारी खेली है और Ajinkya Rahane 0 रन बना कर आउट हुए है पांचवा टेस्ट मैच डेब्‍यू कर रहे हनुमा विहारी (25) और रवींद्र जडेजा (8) नाबाद लौटे। भारत ने दिन के आखिरी सत्र में कुल 121 रन बनाए मगर 6 विकेट भी गंवा दिए।

indvseng test Jos Buttler ने अपना अर्धशतक पूरा किया

cricbuzz क्लीक करे

भारतीय टीम द ओवल के मैदान पर जारी आखिरी मैच को जीतने के लिए संघर्ष कर रही है। इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने जहां जोस बटलर (89) शानदार पारी की बदौलत 332 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया |

  • वहीं दूसरी और भारतीय बल्लेबाजी क्रम एक बार फिर फेल होता नजर आया। इस सीरीज में भारतीय ओपनर्स का रिकाॅर्ड बेहद ही खराब रहा।
  • इस सीरीज में खेली गई 18 पारियों के दौरान कोई भी भारतीय ओपनर अर्द्धशतक नहीं लगा सका।
  • ऐसा 66 साल पहले हुआ था जब कोई भी भारतीय ओपनर एक श्रृखंला में अर्धशतक नहीं लगा सका।
  • 1952-53 में घरेलू जमीन पर भारतीय ओपनर्स ने 16 पारियों में एक भी हाफ सेंचुरी नहीं ठोकी।

Share this story