Diesel और petrol में आज फिर हुई बढ़ोतरी

Diesel और petrol में आज फिर हुई बढ़ोतरी

दिल्ली में अब petrol की कीमत 80.50 रुपये प्रति लीटर हो गई

दिल्ली-लगातार Diesel और petrol कीमतों से बढ़ोतरी कारण देश में जनता परेशान है वही आज रविवार को तेल की कीमतें एक बार फिर गई हैं। दिल्ली में petrol की कीमतों में 12 पैसे की बढ़ोतरी हुई है जबकि Diesel की कीमतें 10 पैसे बढ़ी हैं। दिल्ली में अब petrol की कीमत 80.50 रुपये प्रति लीटर हो गई है |

जबकि शनिवार को यह 80.38 रुपये प्रति लीटर था। सबसे पहले दिल्ली में Dieselकी कीमत अब 72.61 रुपये प्रति हो गई है, जबकि शनिवार को यह 72.51 रुपये प्रति लीटर था। दिल्ली में पहली बार petrol की कीमत 80 के पार पहुंच गई है। मुंबई में भी petrol की कीमतों में 12 पैसे की बढ़ोतरी हुई है जबकि Diesel की कीमत 11 पैसे बढ़ी है। मुंबई में अब petrol की कीमत 87.89 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि Diesel77.09 रुपये प्रति लीटर है।

हिन्दुओ के सोलह Sanskar का अर्थ उद्देश्य जानिए

IndvsEng test टीम इंडिया पांचवा टेस्ट मैच हराने के कगार पर

  • मुंबई में शिवसेना प्रदर्शन कर रही है। शहर में जगह-जगह पोस्टर भी लगाए गए हैं |
  • जिसपर लिखा हुआ है, 'यही हैं अच्छे दिन'। साथ ही पोस्टर में 2015 से लेकर 2018 के बीच पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों में कितनी बढ़ोतरी हुई है |
  • यह भी दिखाया गया है। दिल्ली में जनवरी महीने से पेट्रोल की कीमतों में 10.53 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।
  • 1 जनवरी को पेट्रोल की कीमत 69.97 रुपये प्रति लीटर थी जो अब 80.50 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

Share this story