IPS Surendra Das पांच दिनों से जिंदगी जंग लड़ने के बाद हुई मृत्य

IPS Surendra Das पांच दिनों से जिंदगी जंग लड़ने के बाद हुई मृत्य

IPS Surendra Das ने बुधवार को सरकारी आवास में जहरीला पदार्थ खा था

कानपुर -कानपुर कल IPS Surendra Das की मृत्यु हो गई जब उन्होंने कथित तौर पर अपने निवास पर जहर खाया। सीएमओ रीजेंसी अस्पताल राजेश अग्रवाल कहते हैं, सेल्फोस विषाक्तता के कारण वह 12:19 बजे निधन हो गया। हमने उसे पुनर्जीवित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश की लेकिन हम उसे बचा नहीं सके

कानुपर शहर में SP पूर्वी पद पर तैनात 2014 बैच के IPS Surendra Das ने बुधवार को सरकारी आवास में जहरीला पदार्थ खा था । किसके कारण तबियत बिगड़ने लगी उसके बाद उन्हें उर्सला अस्पाताल में भर्ती कराया गया। SP के जहर खाने की सूचना पर अस्पताल पहुंचे आलाधिकारी ने उन्हें उर्सला से रीजेंसी के ICU में भर्ती कराया।

Serena Williams ने हराने के बाद Chair Umpires को गुस्से में कहा ऐसा

उत्तराखण्ड : BJP MLA ने महिला इंस्पेक्टर को धमकी दी देखिए विडियो

अस्पताल में अधिकारियों का अाना-जाना लगा हुआ है, लेकिन इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं है।

ADG अविनाश चंद्र, मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा समेत कई आलाधिकारी उनकी तबियत पूछने अस्पताल पहुंचे।

जहां डॉक्टरों ने 48 घंटे बाद ही सही स्थित बताई जाने की बात कही।

सुरेंद्र दास बलिया के रहने वाले हैं। बीते महीने ही उनका ट्रांसफर कानपुर में एसपी पूर्वी पद पर हुआ था।

Share this story