IndvsEng test Ravindra Jadeja ने बचाई टीम इंडिया की लाज इंग्लैंड को अब मिली 154 रन की बढ़त

IndvsEng test Ravindra Jadeja ने बचाई टीम इंडिया की लाज इंग्लैंड को अब मिली 154 रन की बढ़त

Ravindra Jadeja ने 156 गेंदों का सामना करते हुए 86 रनों की पारी खेली cricbuzz क्लीक करे

डेस्क-IndvsEng test इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन का Ravindra Jadeja ने 156 गेंदों का सामना करते हुए 86 रनों की अपनी शानदार पारी में 11 चौके और एक छक्का भी लगाया। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक रविवार को यहां अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 114 रन बनाये। भारत ने इससे पहले इंग्लैंड के 332 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 292 रन बनाये थे। इस तरह से इंग्लैंड की कुल बढ़त अब 154 रन की हो गयी है।

England vs India

5th Test
Sep 07 - Sep 113:30 PM at Kennington Oval, London
ENG 332, 114/2 (43.0 Ovs) IND 292
Day 3: Stumps - England lead by 154 runs

दिन का खेल समाप्त होने के समय एलिस्टेयर कुक 46 और कप्तान जो रूट 29 रन पर खेल रहे थे। इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरूआत खराब रही और कीटन जेङ्क्षनग्स 10 रन पर शमी तथा मोइन अली 20 रन बनाकर जडेजा की गेंदों पर बोल्ड हो गये। लेकिन फिर कुक ने अपनी 291वीं और करियर की अंतिम पारी को संयम से खेलते हुये रन बटोरे और कप्तान रूट के साथ तीसरे विकेट के लिये 52 रन की अविजित साझेदारी कर ली और दिन की समाप्ति तक अन्य कोई विकेट नुकसान नहीं होने दिया।

cricbuzz क्लीक करे

BharatBand पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी हुए शामिल

BJD के प्रवक्ता ने Diesel और petrol बढ़ोतरी पर उठाये सवाल

  • इससे पहले आज सुबह भारत ने कल के 174 रन पर छह विकेट के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया।
  • क्रीज पर मौजूद हनुमा और जडेजा ने 77 रन की अहम साझेदारी की और भारत को कुछ हद तक संभाला।
  • दोनों ही बल्लेबाजों ने सुबह संयम के साथ अपनी पारियों को आगे बढ़ाया और लंच तक 79 ओवर में सात विकेट खोकर 240 रन बना लिये।
  • लंच से पूर्व हनुमा मोइन अली की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को कैच थमा बैठे और मेहमान टीम ने सातवां अहम विकेट गंवा दिया |
  • इस साझेदारी पर भी ब्रेक लग गया।

Share this story