डिवाइन हार्ट हास्पिटल लखनऊ के डाक्टर पंकज श्रीवास्तव ने गोण्डा में लगाया निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर

डिवाइन हार्ट हास्पिटल लखनऊ के डाक्टर पंकज श्रीवास्तव ने गोण्डा में लगाया निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर

85 मरीजों का ईसीजी , ब्लड सुगर , बी पी परीक्षण एवं दिया गया निशुल्क परामर्श

डाक्टर आलोक अग्रवाल की टीम द्वारा ईसीजी व पाथ काइन्डस लैब गोण्डा द्वारा ब्लड जांच का किया गया परीक्षण

गोण्ड़ा । जैनस इनिशियातिव्स संस्था केरल द्वारा प्रायोजित एवंम् श्री चित्रगुप्त सभा गोण्डा द्वारा आयोजित निःशुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन 9 सितम्बर 2018 दिन रविवार को पायनियर स्कूल राधा कुण्ड गोण्डा में लगाया गया ।
शिविर में डिवाइन हार्ट मल्टीसपेशलिटी गोमती नगर लखनऊ के मेडिकल डारेक्टर /वरिष्ठ, कार्डिएक सर्जन डॉ.पंकज श्रीवास्तव एंव गोण्डा के सर्जन/ फिजिशियन डॉ. अलोक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से मिल कर 85 मरीजों का ईसीजी, ब्लड सुगर, बीपी परीक्षण एवं निशुल्क परामर्श दिया गया ।
शिविर में कार्यक्रम के संयोजक अश्वनी श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को बताया कि हम सब को जनहित में इस तरह के सामाजिक कार्य में रूचि लेकर अपनी सहभागिता करनी चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डाक्टर पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को आज के समय में जंक फूड से बचना चाहिए । खाने में नमक का सेवन कम एवं स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन मर्निग वाक करना चाहिए ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार एस पी मिश्रा ने कहा कि समय समय पर ऐसे सामाजिक कार्य कर लोगो को जागरूक करना चाहिए ।कार्यक्रम में के बी सिंह एंव डा0 प्रो0 राजीव अग्रवाल ने अपने अपने विचार व्यक्त किए ।
शिविर के आयोजन में अरविन्द श्रीवास्तव , अनूप श्रीवास्तव , आशीष, हर्षवर्धन श्रीवास्तव , गगन श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव आदि लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

Share this story