IndvsEng Alastair Cook और कप्तान Joe Root शतक से दिया विशाल लक्ष्य टीम इंडिया 406 रन दूर

IndvsEng Alastair Cook और कप्तान Joe Root शतक से दिया विशाल लक्ष्य टीम इंडिया 406 रन दूर

Alastair Cook ने अपना आखिरी टेस्ट मैच यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी

डेस्क-IndvsEng अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे Alastair Cook और कप्तान Joe Root के शतकों की मदद से भारत के सामने विशाल लक्ष्य रखने वाले इंग्लैंड ने सोमवार को यहां शुरू में ही तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल करके पांचवें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में जीत की तरफ कदम बढ़ाये। इंग्लैंड ने चौथे दिन चाय के विश्राम के कुछ देर बाद अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 423 रन बनाकर समाप्त घोषित किया |

England vs India

5th Test
Sep 07 - Sep 113:30 PM at Kennington Oval, London
IND 292, 58/3 (18.0 Ovs) ENG 332, 423/8 decl
Day 4: Stumps - India need 406 runs

टीम इंडिया भारत के सामने जीत के लिये 464 रन का लक्ष्य रखा। भारत ने इसके जवाब में चोटी के तीन विकेट दो रन पर गंवा दिये थे। उसने दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 58 रन बनाये हैं और वह लक्ष्य से 406 रन पीछे है।

cricbuzz क्लीक करे

IndvsEng Alastair Cook ने दूसरी पारी में बनाये शतक कप्तान Joe Root शतक के करीब

इस तरह से ईश्वर को देखने के साथ-साथ कर सकते हैं बाते

  • Alastair Cook ने अपनी अंतिम टेस्ट पारी में 147 रन बनाये। इसके लिये उन्होंने 286 गेंदें खेली तथा 14 चौके लगाये।
  • बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने इस दौरान Joe Root (125) के साथ तीसरे विकेट के लिये 259 रन की साझेदारी निभाकर भारत की मुश्किलें बढ़ायी।
  • भारतीय टीम शुरू में ही लडख़ड़ा गयी और केवल 20 गेंद के खेल में उसने शिखर धवन (एक), चेतेश्वर पुजारा (शून्य) और कप्तान विराट कोहली (शून्य) के विकेट गंवा दिये।

जेम्स एंडरसन (23 रन देकर दो) ने धवन और पुजारा को तीसरे ओवर में पगबाधा आउट किया जबकि स्टुअर्ट ब्राड (17 रन देकर एक) ने अगले ओवर में कोहली को विकेट के पीछे कैच कराया जो अपने करियर में तीसरी बार गोल्डन डक (पारी की पहली गेंद पर आउट) बने। एंडरसन ने इसके साथ ही ग्लेन मैकग्रा के 563 विकेटों की बराबरी भी कर ली है। इसके बाद केएल राहुल (नाबाद 46) और अंजिक्य रहाणे (नाबाद 10) ने आगे कोई झटका नहीं लगने दिया। इनमें से राहुल स्वच्छंद होकर खेले और उन्होंने कुछ करारे शॉट लगाये। भारत के लिये हालांकि टूटती पिच पर पांचवें दिन बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा।

cricbuzz क्लीक करे

  • इससे पहले Alastair Cook ने अपना आखिरी टेस्ट मैच यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
  • उन्होंने 161 टेस्ट मैचों में 12472 रन बनाकर अपने टेस्ट करियर का अंत किया जिसकी शुरुआत 2006 में नागपुर में भारत के खिलाफ की थी।
  • उनकी पारी बेदाग रही लेकिन Joe Rootको 46 अैर 94 रन के निजी योग पर रहाणे और पुजारा ने जीवनदान दिये।
  • भारत को लंबे इंतजार के बाद हनुमा विहारी (37 रन देकर तीन विकेट) ने सफलता दिलायी |
  • जिन्हें कोहली ने काफी देर बाद आक्रमण पर लगाया।

Share this story