Skin की हर प्रॉब्लम को दूर करती है मुल्तानी मिटटी

Skin की हर प्रॉब्लम को दूर करती है मुल्तानी मिटटी

मुलतानी मिट्टी का उपयोग सुखी त्वचा यानि के ड्राई Skin के लिए भी होता हैं|

डेस्क-मुलतानी मिट्टी को फुलर की मिट्टी भी कहा जाता हैं । जो Skin के लिए कॉस्मेटिक गुणों से भरपूर होती हैं ।

मुलतानी मिट्टी एक ऐसा पदार्थ हैं जो हमारे चेहरे के लिए फायदेमंद हैं।सुंदरता किसे पसंद नही होती।मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को सुंदर बनाता हैं ।

मुलतानी मिट्टी फेस की गंदगी को करता साफ

  • मुलतानी मिट्टी मुंहासे कम करने में मदद करती हैं क्योंकि मैग्नीशियम क्लोराइड इसमें काफी मात्रा में होता हैं ।
  • स्किन की देखभाल के लिए इस मिट्टी का प्रयोग किया जाता हैं ।
  • आप मार्किट में आने वाले सब प्रोडक्ट को इस्तेमाल करते हैं ,लेकिन मुलतानी मिट्टी को नही, आप इसे एक फेस पैक के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं ।
  • मुलतानी मिट्टी न तो मंहगी आती हैं और न ही कोई साइडइफेक्ट देती हैं, बल्कि आपको एक चमकता हुआ चेहरा देती हैं ।
  • यह चेहरे पर पसीना भी नहीं आने देती ।
  • मुलतानी मिट्टी चेहरे की गंदगी को साफ़ करती हैं ।

ऐसे करे महाव्रत Hartalika teej का पूजन,रखें इन बातों का ध्यान

जाने मुलतानी मिट्टी के फ़ायदे

चेहरे के लिए मुलतानी मिट्टी

  • मुलतानी मिटटी चेहरे पर एक मास्क की तरह काम करता हैं ।
  • मुलतानी मिट्टी का सबसे ज्यादा फ़ायदा ऑयली स्किन वालों के लिए हैं ।
  • गुलाब जल के साथ मुलतानी मिट्टी लगाएं यह एक चेहरे पर मास्क की तरह काम करके चेहरे को सुंदर बनाती हैं ।

ऑयली Skin के लिए मुलतानी मिट्टी

  • मुलतानी मिट्टी तेल त्वचा के लिए अदभुत काम करती है।
  • तेल त्वचा आसानी से आसपास के धूल और अन्य अशुद्धियों को आकर्षित करती है।
  • मुल्तानी मिट्टी त्वचा की सतह से अतिरिक्त तेल को अवशोषित कर लेती हैं और त्वचा नरम और चिकनी बनाता है।

ड्राई स्किन के लिए मुलतानी मिट्टी

  • मुलतानी मिट्टी का उपयोग सुखी त्वचा यानि के ड्राई स्किन के लिए भी होता हैं ।
  • मुलतानी मिट्टी में आप दूध और बादाम का पेस्ट डालकर एक फेस पैक बनाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं ।
  • सुखी त्वचा को अधिक देखभाल की जरूरत होती हैं ।
  • रूखी त्वचा वालों को सर्दियों में इसके बचाव से बचना चाहिए ,नहीं तो आपके चेहरे पर रूखापन आ जाएगा

Financial संकट से निपटने के लिए हमेशा रहें अलर्ट

मुंहासों से छुटकारा

  • मुलतानी मिट्टी में मैग्नीशियम कलोरोराइड होता हैं ।
  • जो चेहरे के मुंहासों को हटाने में मदद करता हैं ।

Healthy रहने के लिए अपनाये ये टिप्स

अच्छा क्लींज़र

  • मुल्तानी मिट्टी चेहरे की गंदगी को साफ़ करती हैं ।
  • इससे त्वचा पर कोई नुक्सान भी नहीं होता हैं ।
  • यह एक क्लींज़र के रूप में काम करता हैं ।

स्क्रब

  • मुलतानी मिट्टी से चेहरे पर हल्के से मसाज़ करने से त्वचा के वाइट हेड्स और ब्लैक हेड्स कम करने में मदद करती हैं ।
  • पीसे बादाम और संतरे के छिलके को पीसकर एक साथ लगाने से यह एक अच्छे स्क्रब का काम करता हैं।


Share this story