Hollywood की इस मूवी ने कमाए इतने करोड़ तीन दिन में

Hollywood की इस मूवी ने कमाए इतने करोड़ तीन दिन में

इस Hollywood फिल्म को इंडिया में 1603 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया है।

डेस्क-स्त्री को हंसते हंसते 100 करोड़ के करीब पहुँचाने जा रहे दर्शकों को पिछले शुक्रवार को Hollywood से The Nun के रूप में एक और खौफ़नाक ‘सौगात’ मिली थी और इस फिल्म को भी भरपूर कमाई हुई है।

रिलीज़ के तीन दिनों में इतना कलेक्शन

  • सिनेमा का शौकीनों का लगता है आजकल डर का चस्का लगा है।
  • कोरिन हार्डी के निर्देशन में बनी The Nun ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के तीन दिनों में 28 करोड़ 50 लाख रूपये का कलेक्शन किया है।

Healthy रहने के लिए अपनाये ये टिप्स

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इतना कलेक्शन

  • ये सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म कॉन्जूरिंग सीरीज़ की पांचवी और कॉन्जूरिंग 2 का स्पिन ऑफ़ है।
  • डेमियन बिचर और टीसा फ़ार्मिंगा स्टारर The Nun को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन आठ करोड़ का कलेक्शन मिला था।

कुछ इस तरह रहा पहले तीन दिन का कलेक्शन

पहले दिन (शुक्रवार) - आठ करोड़ रूपये

दूसरे दिन (शनिवार) - 10 करोड़ 20 लाख रूपये

तीसरे दिन (रविवार) - 10 करोड़ रूपये

Skin की हर प्रॉब्लम को दूर करती है मुल्तानी मिटटी

1603 स्क्रीन्स में रिलीज़

  • इस Hollywood फिल्म को इंडिया में 1603 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया है।
  • नन के कारण ही पिछले शुक्रवार को रिलीज़ हुई भारतीय फिल्मों का हाल बुरा हुआ ।

ये है Hollywood फिल्म द नन की स्टोरी

Hollywood फिल्म द नन, 1952 में रोमानिया के सैंट कार्टा में उस ऐबी यानि नन के रहने की जगह, की कहानी है, जिसके एक दरवाजे के अंदर शैतान भी रहता है। जो उस दरवाजे के भीतर जाता है, मारा जाता है। शैतान से बचने के लिए नन तो फांसी तक लगा लेती है। बाद में एक पादरी और सिस्टर नन को वहां भेजा जाता है। धीरे धीरे कर वो उस शैतान के साथ संघर्ष करते हैं। इस फिल्म को दर्शक इसके बैकग्राउंड स्कोर और कुछ ऐसे डरावने सीन्स की वजह से पसंद किये जा रहे हैं जो आमतौर पर भारतीय फिल्मों में देखे नहीं जाते।


Share this story