IndvsEng Lokesh Rahul ने अपना शतक पूरा किया जीत के लिए चाहिए 305 रन

IndvsEng Lokesh Rahul ने अपना शतक पूरा किया जीत के लिए चाहिए 305 रन

डेस्क-IndvsEng टीम इंडिया और इंग्लैंड पांचवा टेस्ट मैच आज आखिरी दिन है Lokesh Rahul ने अपना शतक पूरा कर लिया है| Lokesh Rahul 101 रन बना कर खेल रहे है और उनके साथ Rishabh Pant 4 रन बना कर खेल रहे है | Ajinkya Rahane 37 रन बना कर आउट हुए है और आज Hanuma Vihari ने शून्य पर आउट होंगे | वही टीम इंडिया ने आज 58 से आगे खेला शरू किया है वही टीम इंडिया ने 154 रन बना लिए है और 5 विकेट हुए है अभी जीत के लिए 310 रन चाहिए |

ENG 332, 423/8 decl

IND 292, 159/5 (42.5 Ovs)

CRR: 3.71
Day 5: 1st Session - India need 305 runs


वही बात करे कल तो Alastair Cook और कप्तान Joe Root के शतकों की मदद से भारत के सामने विशाल लक्ष्य रखने वाले इंग्लैंड ने सोमवार को यहां शुरू में ही तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल करके पांचवें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में जीत की तरफ कदम बढ़ाये। इंग्लैंड ने चौथे दिन चाय के विश्राम के कुछ देर बाद अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 423 रन बनाकर समाप्त घोषित किया |

Cook ने अपनी अंतिम टेस्ट पारी में 147 रन बनाये। इसके लिये उन्होंने 286 गेंदें खेली तथा 14 चौके लगाये।

बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने इस दौरान Joe Root (125) के साथ तीसरे विकेट के लिये 259 रन की साझेदारी निभाकर भारत की मुश्किलें बढ़ायी।

भारतीय टीम शुरू में ही लडख़ड़ा गयी और केवल 20 गेंद के खेल में उसने शिखर धवन (एक), चेतेश्वर पुजारा (शून्य) और कप्तान विराट कोहली (शून्य) के विकेट गंवा दिये।

Share this story