IndvsEng England ने Team India से 4-1 से जीती Test Series

IndvsEng England ने Team India से 4-1 से जीती Test Series

England ने India को 118 रनों से हराया

डेस्क-IndvsEng सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शतक जमाकर भारत की उम्मीद जगाई थी|

लेकिन आखिर में England ने मंगलवार को पांचवां और अंतिम Test क्रिकेट मैच 118 रन से जीतकर पांच मैचों की श्रृंखला 4-1 से अपने नाम करने के साथ Alastair Cook को शानदार विदाई दी।

Petrol या diesel खरीदने पर मिलेंगे ये प्रोडक्टस फ्री

  • भारत 464 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में 345 रन बनाकर आउट हुआ।
  • सुबह तीन विकेट पर 58 रन से आगे खेलने वाले भारत का स्कोर चाय के विश्राम तक पांच विकेट पर 298 रन था लेकिन तीसरे सत्र में उसने 19.3 ओवर में बाकी बचे पांच विकेट गंवा दिये।
  • राहुल ने 224 गेंदों पर 149 रन बनाये उन्होंने अपनी पारी में 20 चौके और एक छक्का लगाया।
  • पंत (146 गेंदों पर 114 रन) ने चाय के विश्राम से ठीक पहले अपने करियर का पहला शतक पूरा किया।
  • उनकी पारी में 15 चौके और चार छक्के शामिल हैं।

England vs India

IndvsEng Alastair Cook और कप्तान Joe Root शतक से दिया विशाल लक्ष्य टीम इंडिया 406 रन दूर

IndvsEng Lokesh Rahul ने अपना शतक पूरा किया जीत के लिए चाहिए 305 रन

  • इन दोनों ने पांच विकेट पर 121 रन से आगे पारी बढ़ाते हुए छठे विकेट के लिये 204 रन की साझेदारी की।
  • राहुल ने इससे पहले उप कप्तान अंजिक्य रहाणे (37) के साथ भी शतकीय साझेदारी (118) निभायी थी।
  • राहुल ने 224 गेंदों पर 149 रन बनाये उन्होंने अपनी पारी में 20 चौके और एक छक्का लगाया।
  • पंत (146 गेंदों पर 114 रन) ने चाय के विश्राम से ठीक पहले अपने करियर का पहला शतक पूरा किया।
  • उनकी पारी में 15 चौके और चार छक्के शामिल हैं।
  • इन दोनों ने पांच विकेट पर 121 रन से आगे पारी बढ़ाते हुए छठे विकेट के लिये 204 रन की साझेदारी की।
  • राहुल ने इससे पहले उप कप्तान अंजिक्य रहाणे (37) के साथ भी शतकीय साझेदारी (118) निभायी थी।

Heeng कई रोगों को दूर करने में है सक्षम


Share this story